जागरण जोश आपके लिए लाया है एक शानदार तरीका, जहां आप करेंट अफेयर्स क्विज के जरिए अपनी तैयारी को परख सकते हैं. आज के क्विज में इसरो का 100वां मिशन, ICC विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024, मारुति सुजुकी के सीईओ और एमडी से जुड़े सवाल शामिल हैं. इसकी मदद से आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते है.
1. इसरो ने अपना 100वां मिशन किस रॉकेट से लांच किया?
a) जीएसएलवी-एफ15
b) पीएसएलवी-सी59
c) एसएसएलवी-डी3
d) पीएसएलवी-सी60
2. ICC विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 के रूप में किसे चुना गया है?
a) ऑस्ट्रेलिया
b) न्यूज़ीलैंड
c) इंग्लैंड
d) दक्षिण अफ्रीका
3. हाल ही में निधन हुए ग्रेग बेल किस देश के प्रसिद्ध लॉन्ग जंपर थे?
a) ऑस्ट्रेलिया
b) जर्मनी
c) कनाडा
d) यूएसए
4. हाल ही में हिसाशी टेकुची को किस कंपनी का सीईओ और एमडी फिर से नियुक्त किया गया?
a) टाटा ग्रुप
b) मारुति सुजुकी
c) सैमसंग
d) टोयोटा इंडिया
5. श्रीलंकाई धरती पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कौन बने हैं?
a) स्टीव स्मिथ
b) ट्रेविस हेड
c) उस्मान ख्वाजा
d) डेविड वार्नर
उत्तर:-
- (a) जीएसएलवी-एफ15
इसरो ने हाल ही में अपना 100वां मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इस मिशन के तहत एनवीएस-02 नेविगेशन उपग्रह को जीएसएलवी-एफ15 रॉकेट से लॉन्च किया गया। इस अवसर पर इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन ने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 100 और मिशन लॉन्च करना है।
2. (b) न्यूज़ीलैंड
न्यूज़ीलैंड की अमेलिया केर को ICC विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 चुना गया है। उन्होंने 18 टी20 मैचों में 387 रन और 29 विकेट, जबकि 9 वनडे में 264 रन और 14 विकेट हासिल किए। वह यह पुरस्कार जीतने वाली न्यूज़ीलैंड की पहली महिला क्रिकेटर बनीं।
3. (d) यूएसए
प्रसिद्ध अमेरिकी लॉन्ग जम्पर ग्रेग बेल का हाल ही में निधन हो गया। उनका जन्म 7 नवंबर, 1930 को टेरे हाउते, इंडियाना में हुआ था। उन्होंने 1956 के मेलबर्न ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था।
4. b) मारुति सुजुकी
मारुति सुजुकी ने हिसाशी टेकुची को 1 अप्रैल, 2025 से 31 मार्च, 2028 तक तीन वर्षों के लिए एमडी और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया है। वह 1986 से सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन से जुड़े हुए हैं और अप्रैल 2022 में पहली बार इस पद पर नियुक्त हुए थे।
5. (c) उस्मान ख्वाजा
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन दोहरा शतक लगाया। इसके साथ ही वह श्रीलंकाई धरती पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए.
यह भी देखें: Digital Mahakumbh: इस तरीके से करें महाकुंभ का वर्चुअल भ्रमण, टिकट और टाइमिंग यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation