Current Affairs Quiz In Hindi 31 Dec 2024: जागरण जोश आपके लिए लेकर आया है एक शानदार मौका, जहां आप करेंट अफेयर्स क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी को जांच सकते हैं. आज के क्विज में SpaDeX मिशन, विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट शिखर सम्मेलन, और काम्या कार्तिकेयन की ऐतिहासिक उपलब्धियों से जुड़े सवाल शामिल हैं. इस क्विज की मदद से आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं.
1. 'विवाद से विश्वास योजना' की नई समय सीमा क्या है?
(a) 31 जनवरी, 2025
(b) 25 फरवरी, 2025
(c) 30 मार्च, 2025
(d) 20 अप्रैल, 2025
2. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) प्लग के निर्माण के लिए किसके साथ डील की है?
(a) नेवल ग्रुप, फ्रांस
(b) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
(c) एचएएल
(d) टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स
3. विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट शिखर सम्मेलन (वेव्स) 2025 का आयोजन कहां होगा?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) बेंगलुरु
(d) चेन्नई
4. इसरो का SpaDeX मिशन किस तकनीक को प्रदर्शित करने के लिए है?
(a) अंतरिक्ष में सैटेलाइट डॉकिंग और अनडॉकिंग
(b) मंगल ग्रह पर लैंडिंग
(c) गहरे अंतरिक्ष में मानव मिशन
(d) चंद्रमा पर रोवर की तैनाती
5. काम्या कार्तिकेयन ने सेवन समिट चैलेंज को पूरा करने के लिए किस पर्वत की चोटी पर चढ़ाई की?
(a) माउंट एवरेस्ट
(b) माउंट विंसन
(c) माउंट किलिमंजारो
(d) माउंट डेनाली
उत्तर:-
1. (a) 31 जनवरी, 2025
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने विवाद से विश्वास योजना की समय सीमा 31 दिसंबर, 2024 से बढ़ाकर 31 जनवरी, 2025 कर दी है. यह विस्तार करदाताओं को कम दरों पर अपने कर विवादों को हल करने के लिए अतिरिक्त समय देता है. यह योजना 1 अक्टूबर, 2024 को लागू हुई थी, जो करदाताओं को किसी भी अतिरिक्त दंड या ब्याज को माफ करते हुए, एक निर्दिष्ट प्रतिशत के साथ विवादित राशि का भुगतान करके अपने अनसुलझे कर दायित्वों का निपटान करने में सक्षम बनाती है.
2. (b) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
भारतीय रक्षा मंत्रालय (MoD) ने हाल ही में भारतीय नौसेना की पनडुब्बियों की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए लगभग ₹2,867 करोड़ मूल्य के दो महत्वपूर्ण अनुबंधों को अंतिम रूप दिया है. इन समझौतों पर 30 दिसंबर, 2024 को हस्ताक्षर किए गए थे. रक्षा मंत्रालय ने एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) प्लग के निर्माण के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Limited) के साथ डील की है.
3. (b) नई दिल्ली
भारत पहली बार 5 से 9 फरवरी, 2025 तक विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट शिखर सम्मेलन (वेव्स) की मेजबानी करने के लिए तैयार है. यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम नई दिल्ली के भारत मंडपम में होगा और इसका उद्देश्य भारत को मीडिया के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है.
4. (a) अंतरिक्ष में सैटेलाइट डॉकिंग और अनडॉकिंग
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 30 दिसंबर 2024 को एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए श्रीहरिकोटा से PSLV-C60 रॉकेट के जरिए ISRO ने अपने 'स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट' (SpaDeX) मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. मिशन के तहत PSLV-C60 रॉकेट से दो छोटे सैटेलाइट्स को 470 किमी की ऊंचाई पर अंतरिक्ष में भेजा गया है. इन सैटेलाइट्स का उद्देश्य अंतरिक्ष में डॉकिंग (आपस में जुड़ना) और अनडॉकिंग (अलग होना) की प्रक्रिया को प्रदर्शित करना है.
5. (b) माउंट विंसन
मुंबई के नेवी चिल्ड्रेन स्कूल की 17 वर्षीय छात्रा काम्या कार्तिकेयन (Kaamya Karthikeyan) ने सेवन समिट चैलेंज को सफलतापूर्वक पूरा करने वाली सबसे कम उम्र की महिला बनकर इतिहास रच दिया है. इस उल्लेखनीय उपलब्धि को 24 दिसंबर, 2024 को अंतिम रूप दिया गया, जब वह अपने पिता कमांडर एस. कार्तिकेयन के साथ अंटार्कटिका में माउंट विंसन के शिखर पर पहुंचीं थी.
यह भी देखें:
Welcome 2025: नए साल में एंट्री करने वाला पहला देश बना किरिबाती, यहां होगा सबसे आखिरी में जश्न
Comments
All Comments (0)
Join the conversation