डानिका रोम निचले सदन में चुनाव जीतने वाली अमेरिका की पहली ट्रांसजेंडर बनीं

Nov 9, 2017, 11:18 IST

डानिका रोम इससे पहले सार्वजनिक रूप से ट्रांसजेंडर होने की बात स्वीकार कर चुकी हैं. वे पेशे से संगीतकार एवं पूर्व पत्रकार हैं.

Danica Roem Becomes First Transgender to Win US Seat
Danica Roem Becomes First Transgender to Win US Seat

अमेरिका के वर्जिनिया प्रांत में डानिका रोम निचले सदन में चुनाव जीतने वाली अमेरिका की पहली ट्रांसजेंडर डेमोक्रेट बनीं.

डानिका रोम हाउस ऑफ डेलीगेट्स की सीट जीतने वाली वर्जीनिया की और संभवत: देश की भी पहली ट्रांसजेंडर हैं. वे इससे पहले सार्वजनिक रूप से ट्रांसजेंडर होने की बात स्वीकार कर चुकी हैं. वे पेशे से संगीतकार एवं पूर्व पत्रकार हैं.

डानिका ने रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी रॉबर्ट मार्शल को चुनाव में मात दी. कुल मतदान में से 95 फीसदी मतों की गणना के बाद मार्शल के 45 फीसदी मतों की तुलना में डानिका ने 55 फीसदी मत हासिल किए.

गे ऐंड लेस्बियन विक्टरी फंड ने डानिका को जनरल असैंबली के निचले सदन में चुनाव जीतने वाली पहली ट्रांसजेंडर बताया है.

Rojgar Samachar eBook


डेमोक्रेटिक पार्टी (संयुक्त राज्य अमेरिका)

डेमोक्रैटिक पार्टी अमेरिका के प्रमुख दो राजनितिक दलो मे से एक हैं. यह दल आमतौर पर बड़ी सरकार, समाज को नियंत्रित करने में, समाज के भीतर और मुख्य रूप से निम्न वर्गों के लोगों को लाभ और सेवाएं मुहैया कराने के लिए सरकार की बड़ी भूमिका के पक्ष में हैं. आधुनिक डेमोक्रेटिक पार्टी 1828 के आसपास स्थापित की गयी थी, पार्टी ने अमेरिका को 15 राष्ट्रपति दिये है. इस पार्टी से चुने गये नवीनतम राष्ट्रपति बराक ओबामा हैं.

रिपब्लिकन पार्टी (संयुक्त राज्य अमेरिका)
रिपब्लिकन पार्टी (जिसे "ग्रैंड ऑल्ड पार्टी" के नाम से भी जाना जाता है) संयुक्त राज्य अमरीका की दो सबसे बड़ी राजनीति पार्टीयों में से एक है. वर्ष 1854 में दासत्व-विरोधी कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापित की गई रिपब्लिकन पार्टी ने देश की राजनीति पर 1860 से 1932 तक की ज्यादातर अवधि में अपना वर्चस्व रखा. अमेरिका के 44 में से 18 राष्ट्रपति रिपब्लिकन पार्टी से बने हैं. सबसे नवीनतम समय में रिपब्लिकन पार्टी से बने राष्ट्रपति जॉर्ज वॉकर बुश थे, जिनका कार्यकाल 2001 से 2009 तक रहा.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News