Double Hundred in 100th Test: डेविड वॉर्नर 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बने
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वार्नर (David Warner) ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए है इसके साथ ही वह इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के साथ एक विशेष क्लब में शामिल हो गए है. 36 वर्षीय,वॉर्नर ने लगभग तीन साल के सूखे को ख़त्म करते हुए शानदार शतक लगाया है.

Double Hundred in 100th Test: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वार्नर (David Warner) ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए है इसके साथ ही वह इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के साथ एक विशेष क्लब में शामिल हो गए है.
डेविड वार्नर ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन यह मुकाम हासिल किया. मैच के दौरान क्रैम्प के कारण उन्हें 200 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. उनको यह क्रैम्प दोहरा शतक पूरा करने का जश्न मनाने के दौरान आया.
उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 254 गेंदों का समाना किया जिसमें उन्होंने 16 चौके और दो शानदार छक्के भी लगाये.
David Warner becomes only the second batter to score a double hundred in their 100th Test 🙌
— ICC (@ICC) December 27, 2022
Watch #AUSvSA LIVE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺#WTC23 | 📝 https://t.co/FKgWE9jUq4 pic.twitter.com/lXfn50rf5C
विशेष क्लब में शामिल हुए वार्नर:
डेविड वार्नर अपने 100वें टेस्ट में शतक लागने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी भी बन गए है. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए है और वह रिकी पोंटिंग के साथ इस विशेष क्लब में शामिल हो गए है.
अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज:
बल्लेबाज | देश | रन |
कॉलिन कॉड्रे | इंग्लैंड | 104 |
जावेद मियांदाद | पाकिस्तान | 145 |
गॉर्डन ग्रीनिज | वेस्ट इंडीज | 149 |
एलेक स्टीवर्ट | इंग्लैंड | 105 |
इंजमाम-उल-हक | पाकिस्तान | 184 |
रिकी पोंटिंग | ऑस्ट्रेलिया | 120 |
रिकी पोंटिंग | ऑस्ट्रेलिया | 143 * |
ग्रीम स्मिथ | दक्षिण अफ्रीका | 131 |
हाशिम अमला | दक्षिण अफ्रीका | 134 |
जो रूट | इंग्लैंड | 218 |
डेविड वॉर्नर | ऑस्ट्रेलिया | खेल जारी है... |
वॉर्नर ने लगभग तीन साल बाद लगाया शतक:
36 वर्षीय, डेविड वॉर्नर ने लगभग तीन साल के सूखे को ख़त्म करते हुए शानदार शतक लगाया है. साथ ही वह 8,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बन गए है.
David Warner joins another elusive club 🙌
— ICC (@ICC) December 27, 2022
Watch #AUSvSA LIVE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺#WTC23 | 📝 https://t.co/FKgWE9jUq4 pic.twitter.com/GXXWEqAxmT
सचिन के रिकॉर्ड की भी बराबरी की:
डेविड वॉर्नर ने एक सलामी बल्लेबाज के रूप सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. ओपनर के रूप में वार्नर ने अपना 45वां शतक जड़कर सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
इसे भी पढ़े:
पीयूष गोयल ने 'राइट टू रिपेयर पोर्टल' और NTH मोबाइल ऐप किया लांच, जानें इसके बारें में
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS