दावित ईसाक को 30 मार्च 2017 को 2017 के यूनेस्को/ गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज देने के लिए चुना गया था. ईसाक को उनकी हिम्मत, प्रतिरोध और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति प्रतिबद्धता हेतु इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया था.
इस पत्रकार को सितंबर 2001 में हुई मीडिया के निष्कासन के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उनका वर्तमान स्थान अज्ञात है. पुरस्कार 3 मई 2017 को, विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस, के मौके पर दिया जाएगा. समारोह की मेजबानी जकार्ता, इंडोनेशिया करेगा.
दावित ईसाक कौन है?
• दावित ईसाक का जन्म 28 अक्टूबर 1964 को हुआ था.
• वे स्वीडिश– एरिट्रान नाटककार, पत्रकार और लेखक हैं.
• वे वर्ष 1987 में स्वीडन चले गए, जहां बाद में वे वहां के नागरिक बने और आत्म– निर्वासित निर्वासन में चले गए.
• वे वर्ष 2001 से इरित्रिया के जेल में बिना किसी ट्रायल के बंद हैं और इरित्रिया की सरकार उन्हें गद्दार मानती है.
• उन्हें एमनेस्टी इंटरनेशनल ने विवेकपूर्ण कैदी माना है और उनके तत्काल एवं बिना शर्त रिहाई की मांग की है.
यूनेस्को/ गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज:
• यूनेस्को/ गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज की शुरुआत यूनेस्को के एग्जीक्युटिव बोर्ड ने 1997 में की थी.
• यह पुरस्कार उस व्यक्ति, संगठन या संस्थान को दिया जाता है जिसने दुनिया में कहीं भी प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा और प्रोमोशन में असाधारण योगदान दिया हो और खासकर तब जब इसे खतरनाक स्थिति में प्राप्त किया गया हो.
• इस पुरस्कार का नाम गिलर्मो कैना इस्जा, कोलंबियाई पत्रकार जिनकी 1986 में हत्या कर दी गई थी, के सम्मान में रखा गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation