ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 6-12 आयु वर्ग के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन को सीमित आपातकालीन इस्तेमाल की मंज़ूरी दे दी है. ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया ( DCGI) ने 26 अप्रैल 2022 को इसकी मंजूरी दे दी.
इसके अंतर्गत 5-12 साल के बच्चों को बायोलाजिकल ई की कार्बेवैक्स और 6-12 साल के बच्चों को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी. वहीं 12 साल से अधिक उम्र के किशोरों को जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जायकोव डी के दो डोज दिए जाएंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर यह महत्वपूर्ण जानकारी दी.
कोवैक्सीन की सिफारिश
DCGI की विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) ने पिछले ही सप्ताह स्कूलों में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए 6 साल से 12 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की सिफारिश की थी. इस सिफारिश को अंतिम निर्णय के लिए DCGI के पास भेजा गया था. शुरुआत में व्यस्कों को दी जाने वाली कोवैक्सीन फिलहाल 15-18 साल के आयुवर्ग को दी जा रही है.
भारत की कोविड से लड़ाई अब और अधिक मज़बूत @CDSCO_INDIA_INF ने
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) April 26, 2022
>6 से <12 आयुवर्ग के लिए 'Covaxin'
>5 से <12 आयुवर्ग के लिए 'Corbevax'
12 से ऊपर के आयुवर्ग के लिए 'ZyCoV-D' की 2 डोज को
'Restricted Use in Emergency Situations' की मंज़ूरी दी है।
बच्चों में कोरोना के XE वेरिएंट के लक्षण
बता दें XE वेरिएंट को कोविड -19 के पिछले वेरिएंट्स की तुलना में ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है. बच्चों को इस नए वेरिएंट के संक्रमण से बचाकर रखा जाए. बच्चों में ये लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. बच्चों में ये लक्षण बुखार, नाक बहना, गले में दर्द, शरीर में दर्द, सूखी खांसी, उल्टी आना और लूज मोशन है.
कोरोना से बच्चों को कैसे बचाएं
कोरोना से बचने के लिए बच्चों में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें. उनमें नियमित रूप से हाथ साबुन एवं पानी से अच्छे से धोने की आदत डालें. बच्चों को बाहर कम निकलने दें तथा संक्रमित व्यक्ति के पास बिल्कुल ना जाने दें. शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए सही खानपान का ध्यान रखें. यदि बच्चा वैक्सीनेशन के योग्य है, तो जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं.
कार्बेवैक्स के डोज
बता दें कि 15-18 साल के आयु वर्ग के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को जनवरी में मंजूरी दी गई थी. इसके बाद 16 मार्च से 12 साल के अधिक उम्र वालों हेतु कार्बेवैक्स के डोज की शुरुआत की गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation