छात्रों के अध्ययन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु दुनिया के बेहतरीन शहरों की रैंकिंग में मुंबई 85वें और दिल्ली 86वें पायदान पर है. जो भारत की राष्ट्रीय और आर्थिक राजधानी है. 2016 तक मुंबई छात्रों की दृष्टि से दूसरा सबसे सस्ता शहर था. क्यूएस रैंकिंग्स ने छात्रों हेतु दुनिया के 100 सबसे बेहतरीन शहरों की सूची जारी की.
इस वर्ष इसकी रैंकिंग में गिरावट आई है और 30 पायदान नीचे चला गया है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स (Quacquarelli Symonds (QS) Best Student Cities Ranking 2017) की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गयी है.
मॉन्ट्रियल ने पेरिस को पछाड़ा-
• क्यूएस रैंकिंग्स द्वारा पहली बार 2012 में रिपोर्ट जारी की गई तब से पैरिस लिस्ट में टॉप पर रहा.
• वर्ष 2017 में पैरिस की जगह कनाडा के मॉन्ट्रियल शहर ने ले ली है.
• मॉन्ट्रियल के बाद पेरिस, सियोल, मेलबर्न, बर्लिन, टोक्यो, बॉस्टन, म्युनिख और वेंकोवर को क्यूएस रैंकिंग्स सूची में पहली 10 रैकिंग में स्थान दिया गया है.
क्यूएस रैंकिंग्स के मुख्य तथ्य-
• क्यूएस रैंकिंग्स ने 'दुनिया की टॉप 100 स्टूडेंट सिटीज' 2017 की सूची 15 फरवरी 2017 को जारी की.
• वहीं दिल्ली 15 पायदान ऊपर चढ़ कर 86वें स्थान पर आ गया है.
• गत वर्ष पांचवें पायदान पर रहा लंदन इस वर्ष तीसरे पायदान पर पहुंच गया है.
• मेलबर्न द्वतीय स्थान से पांचवीं स्थान पर पहुंच गया है.
• क्यूएस रैंकिंग्स की सूची में एशिया के टॉप पांच शहरों में सियोल, तोक्यो, हॉन्ग कॉन्ग, सिंगापुर और क्योटो-ओसाका-कोबे शामिल हैं.
• मुंबई और दिल्ली ने 'एंप्लॉयर ऐक्टिविटी' के लिए अच्छी रैंकिंग हासिल की है.
क्यूएस रैंकिंग्स का आधार-
• किसी भी शहर की परफॉर्मेंस की रैंकिंग छह मिश्रित सूचकांकों, सामर्थ्य, वांछनीयता, छात्रों का मिश्रण (अंतरराष्ट्रीय छात्र), यूनिवर्सिटी रैंकिंग, एंप्लॉयर ऐक्टिविटी और छात्रों के विचार के आधार पर की जाती है.
• वर्ष 2017 में छात्रों के विचार को रैंकिंग का आधार पहली बार बनाया गया है.
अनुकूलता का आधार-
• क्यूएस से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार अनुकूलता के मामले में दिल्ली और मुंबई का स्तर कम है.
• अनुकूलता के मामले में मुंबई 90 और दिल्ली 91वें स्थान पर है.
• अनुकूलता हेतु प्रदूषण, भ्रष्टाचार और सुरक्षा को मानक बनाया जाता है.
• वर्ष 2013 में मुंबई 61वें और दिल्ली 69वें स्थान पर रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation