दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 31 मार्च 2016 को हरित दिल्ली के पहले चरण का आईटीओ चौक पर पौधारोपण करके शुभारम्भ किया.
पहल का शुभारंभ विस्तृत कार्य योजना (डीएपी) सहित किया गया जिसे दिल्ली सरकार द्वारा दिसंबर 2015 में सुप्रीम कोर्ट को सौंपा गया था.
डीएपी में दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने एवं वायु के स्तर को सुधारने के तौर-तरीकों पर प्रकाश डाला गया है.
हरित दिल्ली पहल
• लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की सड़कों की 1 अप्रैल 2016 से वैक्यूम क्लीनिंग होगी.
• धूल और हवा में मिट्टी के कणों को कम करने के लिए 1260 किलोमीटर के फूटपाथ एवं पैदल चलने वाले स्थानों को घास एवं पौधों से ढका जायेगा.
• प्रदूषण का अवशोषण करने वाले पेड़ जैसे पीला कनेर, लाल कनेर, पाउडर पफ एवं पिलखन आदि का वृक्षारोपण किया जायेगा.
• पहले चरण के लिए अप्रैल से मई 2016 तक सरकार द्वारा 2 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.
• जुलाई 2016 से सितम्बर 2016 तक चलने वाले दूसरे चरण में उन स्थानों को कवर किया जायेगा जो पहले चरण में छूट गये अथवा उन स्थानों पर कार्य नहीं किया गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation