Delhi Budget 2024: दिल्ली की 'आप' सरकार ने आज बजट पेश करते हुए महिलाओं के लिए एक योजना की घोषणा की है. दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने अपना पहला बजट पेश करते हुए "मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना" (Mukhyamantri Mahila Samman Yojana) की घोषणा की.
"मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना" के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 से 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये दिए जाएंगे. सरकार ने बजट 2024 में इस योजना के लिए 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गए है.
आतिशी ने दिल्ली विधानसभा में 76,000 करोड़ रुपये के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया और कहा कि सरकार 'राम राज्य' के सपने को साकार करने की कोशिश कर रही है.
अपने बजट भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि ''केजरीवाल सरकार 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की प्रत्येक महिला को 1,000 रुपये की मासिक राशि देगी. मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को यह लाभ दिया जाएगा''.
यह भी देखें: PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसे मिलेगा लाभ, कैसे करें आवेदन? जानें सबकुछ
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना:
दिल्ली की 'आप' सरकारदिल्ली की महिलाओं के लिए "मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना" शुरू की है. इसके तहत 18 वर्ष से अधिक आयु की प्रत्येक महिला 1,000 रुपये प्रदान किये जायेंगे.
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के पात्र:
बजट भाषण के दौरान, एफएम आतिशी ने घोषणा की कि केवल उन्हीं महिलाओं को सरकार से सहायता मिलेगी जो पात्रता मानदंडों को पूरा करती हैं.
इस योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु की प्रत्येक महिला 1,000 रुपये प्रति माह का सम्मान पाने की पात्र होगी.
इस योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनके पास दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड होगा. यदि आप स्कूल या कॉलेज की छात्रा हैं, तो आप प्रति माह 1,000 रुपये पाने के पात्र हैं.
आतिशी ने घोषणा की कि दिल्ली में मानदंडों के तहत सभी महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये मिलेंगे.
यदि आपके पास नौकरी है लेकिन आय कर योग्य नहीं है, तो आप पात्र हैं. इसमें असंगठित क्षेत्र में काम करने वाली महिलाएं शामिल होंगी.
किसे नहीं मिलेगा लाभ:
- जो महिलाएं पहले से ही दिल्ली सरकार से किसी योजना के तहत पेंशन या सहायता प्राप्त कर रही हैं वे पात्र नहीं होंगी.
- सरकारी कर्मचारी
- टैक्स देने वाली महिला
किन डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत:
इस योजना के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने होंगे-
- मतदाता पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- पैन
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
यह भी देखें:
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation