दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी घोषित, 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघर बंद

Mar 13, 2020, 14:31 IST

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को रोकने के लिए इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे से निपटने हेतु दिल्ली सरकार पूरी तैयारी कर रही है.

Delhi schools and cinema halls closed till March 31 amid coronavirus pandemic in hindi
Delhi schools and cinema halls closed till March 31 amid coronavirus pandemic in hindi

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस (Corona virus) को देखते हुए 31 मार्च तक दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल बंद कर दिए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन स्कूल और कॉलेजों में परीक्षाएं नहीं चल रही हैं, उन्हें 31 मार्च तक के लिए बंद किया जा रहा है.

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को रोकने के लिए इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे से निपटने हेतु दिल्ली सरकार पूरी तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों को काफी हद तक तैयार कर लिया गया है.

केजरीवाल ने कहा घबराने की जरूरत नहीं

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमे इस बीमारी से जरा भी घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि स्‍टेट लेवल की टास्‍क फोर्स का गठन किया गया है. उन्‍होंने कहा कि मैं स्वंय इसकी मॉनिटरिंग कर रहा हूं.

प्रधानमंत्री मोदी की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश की जनता से एक बार फिर अपील की है कि कोरोना वायरस से घबराएं नहीं लेकिन इसको लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल से जनता से नहीं घबराने की अपील की है.

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली में 12 मार्च तक कोरोना वायरस के छह मामले सामने आ चुके हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में दस लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में 11 और लद्दाख में तीन मामले सामने आ चुके हैं.

WHO ने कोरोना को महामारी घोषित किया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया जा चुका है. भारत ने कोरोना वायरस के मद्देनजर विदेश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल 2020 तक के लिए सस्पेंड कर दिया है. साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से भारतीय को गैर जरूरी विदेश यात्राएं स्थगित करने की हिदायत दी गई है.

यह भी पढ़ें:कोरोना वायरस: पाकिस्तान में COVID-19 के 2 और मामले, कुल संख्या हुई 20 

यह भी पढ़ें:WHO ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया, भारत ने 15 अप्रैल तक सभी पर्यटन वीजा निलंबित किए

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News