दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस (Corona virus) को देखते हुए 31 मार्च तक दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल बंद कर दिए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन स्कूल और कॉलेजों में परीक्षाएं नहीं चल रही हैं, उन्हें 31 मार्च तक के लिए बंद किया जा रहा है.
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को रोकने के लिए इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे से निपटने हेतु दिल्ली सरकार पूरी तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों को काफी हद तक तैयार कर लिया गया है.
केजरीवाल ने कहा घबराने की जरूरत नहीं
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमे इस बीमारी से जरा भी घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि स्टेट लेवल की टास्क फोर्स का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि मैं स्वंय इसकी मॉनिटरिंग कर रहा हूं.
प्रधानमंत्री मोदी की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश की जनता से एक बार फिर अपील की है कि कोरोना वायरस से घबराएं नहीं लेकिन इसको लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल से जनता से नहीं घबराने की अपील की है.
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली में 12 मार्च तक कोरोना वायरस के छह मामले सामने आ चुके हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में दस लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में 11 और लद्दाख में तीन मामले सामने आ चुके हैं.
WHO ने कोरोना को महामारी घोषित किया
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया जा चुका है. भारत ने कोरोना वायरस के मद्देनजर विदेश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल 2020 तक के लिए सस्पेंड कर दिया है. साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से भारतीय को गैर जरूरी विदेश यात्राएं स्थगित करने की हिदायत दी गई है.
यह भी पढ़ें:कोरोना वायरस: पाकिस्तान में COVID-19 के 2 और मामले, कुल संख्या हुई 20
यह भी पढ़ें:WHO ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया, भारत ने 15 अप्रैल तक सभी पर्यटन वीजा निलंबित किए
Comments
All Comments (0)
Join the conversation