नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 28 मई 2021 को अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल पैसेंजर उड़ानों पर प्रतिबंध को एक महीने के लिए यानी 30 जून 2021 तक बढ़ा दिया है. हालांकि, यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और विशेष रूप से विमानन नियामक द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा. ये प्रतिबंध इससे पहले तक 31 मई तक के लिए था.
कोरोना वायरस महामारी के चलते डीजीसीए ने भारत में शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों की आवाजाही पर प्रतिबंध 30 जून 2021 तक बढ़ा दिया है. हालांकि सर्कुलर में ये भी कह गया था कि कुछ जरूरी मामलों में चुनिंदा रूट पर विदेशी उड़ान सेवाओं के लिए मंजूरी दी जा सकती है. वैसे यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय कार्गो संचालन और उड़ानों पर लागू नहीं होगा.
वंदे भारत मिशन
मई 2020 से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें वंदे भारत मिशन के तहत उड़ रही हैं. विदेश में फंसे यात्रियों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन चलाया गया और कई देशों के साथ एयर बबल समझौता भी किया गया. वर्तमान में भारत में 27 देशों के साथ द्विपक्षीय एयर बबल समझौता किया हुआ है.
— DGCA (@DGCAIndia) May 28, 2021
अचानक जांच करने का निर्देश
हाल ही में डीजीसीए ने कहा था कि सभी हवाई अड्डे के परिचालकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि हवाई अड्डे पर और यात्रा के दौरान लोगों ने मास्क सही तरीके से पहना है या नहीं. साथ ही हवाई अड्डे के परिसर में सुरक्षित शारीरिक दूरी भी बनाए रखनी होगी. डीजीसीए ने एयरलाइंस को अचानक जांच करने का निर्देश भी दिया. यदि एयरलाइंस विमान के अंदर नियमों का पालन सुनिश्चित नहीं करा पाती हैं, तो उन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
कोरोना की दूसरी लहर जारी
गौरतलब है कि फिलहाल देश में कोरोना की दूसरी लहर जारी है. हालांकि, कोरोना के मामलों में गिरावटर दर्ज की जा रही हैं. रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हो रही है. रोजाना आने वाले कोरोना के आंकडे अब दो लाख से नीचे आ गए हैं.
पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि पिछले साल 25 मार्च 2020 को पैसेंजर एयर सर्विसेज को निलंबित कर दिया था. इसके दो महीने बाद 25 मई 2020 से घरेलू उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया गया था. उधर, कनाडा ने भी भारत और पाकिस्तान की ओर से आने वाले यात्री विमानों के आगमन पर लगे प्रतिबंध को 30 दिन के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. कनाडा के परिवहन मंत्री के अनुसार यह प्रतिबंध 21 जून तक प्रभावी रहेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation