डोनाल्ड ट्रम्प ने यरूशलम को इज़राइल की राजधानी घोषित किया

डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा यरूशलम को इज़रायल की राजधानी के तौर पर मान्यता दिए जाने का विश्व भर में विरोध हो रहा है.

Dec 7, 2017, 09:29 IST
Donald Trump declares Jerusalem as Israels capital
Donald Trump declares Jerusalem as Israels capital

विश्वभर में पुरजोर विरोध चलने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा यरूशलम को इज़रायल की राजधानी के तौर पर मान्यता प्रदान की गयी. व्हाइट हाउस ने 6 दिसंबर 2017 को इस घोषणा की पुष्टि की. इस घोषणा के परिणामस्वरुप अमेरिका द्वारा दूतावास को तेल अवीव से बदलकर यरुशलम किया जायेगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति की इस घोषणा से विभिन्न देशों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आई हैं. ट्रंप के इस फैसले से पहले ही अरब देश इसके विरोध में उतर चुके हैं. अरब देशों के अतिरिक्त तुर्की ने अमेरिका को सख्त चेतावनी भी दी है. अमेरिका ने अपने नागरिकों से इज़राइल की यात्रा पर न जाने की चेतावनी जारी की है.

CA eBook

विपक्ष में देश
डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा की गयी इस घोषणा की अरब देशों में पुरजोर निंदा हो रही है. उनके इस निर्णय का अरब लीग के 57 देशों ने विरोध किया है. अरब लीग के देशों ने कहा है कि वे 12 दिसंबर को इस संबंध में बैठक करेंगे.
ट्रम्प के इस फैसले के विरोध में सऊदी अरब, सीरिया, जॉर्डन, तुर्की, मिस्र, ईरान सहित 10 से अधिक खाड़ी देशों ने अमेरिका को चेतावनी दी है. जबकि फिलिस्तीन ने दुनिया के सभी देशों से मदद की अपील की है.


यह भी पढ़ें: यूएई तथा सऊदी अरब ने अलग आर्थिक गठबंधन बनाया


यरुशलम के बारे में
यरुशलम यहूदी, ईसाई और इस्लाम धर्म की पवित्र नगरी है. यरुशलम यहूदियों का परमपवित्र सुलेमानी मन्दिर हुआ करता था, जिसे रोमनों ने नष्ट कर दिया था. यह स्थान ईसा मसीह की कर्मभूमि रहा है तथा यरुशलम हज़रत मुहम्मद से भी जुड़ा रहा है. इस शहर में 158 गिरिजाघर तथा 73 मस्जिदें स्थित हैं.

यरूशलम को लेकर इज़रायल और फलस्तीेन दोनों ही काफी संवेदनशील रहे हैं. दरअसल यरूशलम ईसाइयों, मुस्लिमों और यहूदियों के लिए बेहद पवित्र जगह है. यही वजह है कि चारों तरफ दीवारों से घिरे इस शहर को जिन्हें दुनिया के पवित्रतम स्थलों में शुमार किया जाता है. वैसे भी यह दुनिया के सबसे पुराने शहरों में एक है. हिब्रू में इसे येरुशलाइम और अरबी में अल-कुद्स के नाम से जाना जाता है.

इज़रायल यरुशलम को अपनी राजधानी बताता है, वहीं दूसरी तरफ फलस्तीेन भी इजरायल को अपने भविष्य के राष्ट्र की राजधानी बताता है. संयुक्त राष्ट्र और विश्व के अधिकतर देश यरुशलम पर इज़रायल के दावे को मान्यता नहीं देते.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News