दुष्यंत चौटाला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष नियुक्त किए गए. भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने सर्वसम्मति से दुष्यंत चौटाला को अपना नया अध्यक्ष चुन लिया है.
वे संघ के सबसे युवा अध्यक्ष है और उनका कार्यकाल वर्ष 2021 तक रहेगा. टीटीएफआई की आम सभा की बैठक में चौटाला को अगले चार वर्षों के लिए टेबल टेनिस महासंघ का अध्यक्ष चुना गया है.
भारतीय ओलम्पिक संघ के प्रतिनिधि कुलदीप वत्स तथा युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय के प्रतिनिधि अश्विनी कुमार इन चुनावों के निरीक्षक थे.
संघ की कार्यकारी समिति में खाली पड़ी तीन सदस्यों की सीटों के लिए नियुक्ति टीटीएफआई के नए अध्यक्ष द्वारा की जाएगी.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगले एक साल में देश में 10 लाख बच्चे टेबल टेनिस के खिलाड़ी तैयार करने का लक्ष्य है.
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजीत सिंह ने सभी पदों के लिए चुनाव का संचालन किया.
चौटाला ने कहा कि इस वर्ष विश्व के प्रसिद्ध खिलाड़ियों को देश में बुलाया जाएगा और देश के अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल कर टेबल टेनिस लीग का आयोजन शुरू किया जाएगा ताकि इस खेल को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके.
दुष्यंत चौटाला के बारे में:
• दुष्यंत चौटाला इंडियन नेशनल लोकदल से सम्बद्धता रखने वाले एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं.
• वे वर्ष 2014 के आम चुनावों में हरियाणा के हिसार से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं.
• दुष्यंत 26 वर्ष की आयु में सबसे युवा सांसद हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation