आधार की तरह अब वोटर आईडी कार्ड भी कर सकते हैं डाउनलोड, जानें कैसे

Jan 25, 2021, 16:17 IST

चुनाव आयोग की ओर से यह व्‍यवस्‍था राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सामान्‍य मतदाताओं के लिए की गई है. 

EC to launch e-voter card – all you need to know in Hindi
EC to launch e-voter card – all you need to know in Hindi

चुनाव आयोग (Election Commission of India) आज (25 जनवरी) औपचारिक रूप से ई-एपिक (Electronic Electoral Photo Identity Card) लांच करेगा. ई-एपिक इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड का पीडीएफ संस्करण होगा. इसमें संपादन नहीं किया जा सकेगा. इसमें तस्वीर और सीरियल नंबर, पार्ट नंबर आदि के साथ सुरक्षित क्यूआर कोड होगा.

25 जनवरी यानी 'राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस' (National Voters' Day) के मौके पर देशभर में इलेक्‍ट्रॉनिक इलेक्‍टोरल फोटो आईडी कार्ड की सुविधा शुरू कर दी गई है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद 25 जनवरी 2021 यानी आज मतदाता पहचान पत्र का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण लॉन्च करेंगे. वोटर आईडी कार्ड का ई-वर्जन मोबाइल फोन या पर्सनल कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है.

वोटर आइडी कार्ड

चुनाव आयोग की ओर से यह व्‍यवस्‍था राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सामान्‍य मतदाताओं के लिए की गई है. अपने मोबाइल पर ही इस वोटर आइडी कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है. ऐसे में जब अधिकांश आईडी कार्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि इससे आम मतदाताओं को बड़ी राहत होगी. इसे कहीं भी जरूरत पड़ने पर इस्‍तेमाल किया जा सकता है.

वोटर्स को होंगे ये लाभ

इस कार्ड का सबसे बड़ा फायदा समय की बचत है. अब वोटर आईडी कार्ड प्राप्त करने के लिए अधिक समय तक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी. वहीं अब नए वोटर कार्ड बनवाने या पुराने कार्ड में बदलाव करने के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी. आप अपने फोन पर ही इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टर्स फोटो आईडेंटिटी ऐप (e-EPIC) डाउनलोड करके डिजिटल वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं. वोटर आईडी कार्ड गुम जाने की स्थिति में भी ये ऐप काम आएगी. लोग केवल 25 रुपये की फीस अदा कर डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

ई-ईपीआईसी क्या है?

ई-ईपीआईसी (e-EPIC) एक गैर संपादन योग्य सुरक्षित पोर्टेबल दस्तावेज प्रारूप है. इसमें फोटो, सुरक्षिक क्यूआर कोड, सीरियल नंबर आदि होगा. इससे मोबाइल ऐप या वेबाइसट के https://voterportal.eci.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News