कोरोना काल में 73वें एमी अवॉर्ड्स की घोषणा हो गई है. इसमें 'द क्राउन' को कई कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, इनमें उसने सभी प्रमुख ड्रामा कैटेगरी में अवॉर्ड जीतकर तहलका मचा दिया. द क्राउन मे बेस्ट ड्रामा सीरीज, बेस्ट एक्टर (ड्रामा) और बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल जैसे प्रमुख अवॉर्ड्स जीते. इसके अलावा बेस्ट राइटिंग और डायरेक्शन का अवॉर्ड द क्राउन के नाम रहा.
टेलीविजन की जानी मानी शख्सियत रुपॉल प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स में सबसे अधिक बार पुरस्कार जीतने वाले अश्वेत बन गए हैं. उनके कार्यक्रम ‘ड्रैग रेस’ ने समारोह में कई पुरस्कार अपने नाम किया है. यह लगातार चौथी बार है जब रुपॉल के कार्यक्रम ने यह पुरस्कार अपने नाम किया है. रुपॉल आंद्रे चार्ल्स रुपॉल के नाम से मशहूर हैं.
Masterful! A huge congrats to The Queen's Gambit (@netflix) on its win for Outstanding Limited Or Anthology Series! #Emmys #Emmys2021 pic.twitter.com/TdvgK6K5Zm
— Television Academy (@TelevisionAcad) September 20, 2021
13 कैटेगरी में नॉमिनेट
टेड लास्सो को 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था और इस साल के इवेंट में इस शो ने कमाल कर दिया. ये अवॉर्ड अमेरिका के लॉस एंजेलिस में एक इंडोर-आउटडोर वेन्यू में आयोजित किए गए थे.
It's been a golden night for @TheCrownNetflix, including @JoshOConnor15, who took home his first #Emmy for his role as Prince Charles! #Emmys #Emmys2021 pic.twitter.com/kHk0yoE20T
— Television Academy (@TelevisionAcad) September 20, 2021
एमी अवॉर्ड्स विनर्स 2021: विजेताओं की पूरी सूची
- आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज : हन्ना वडिंघम (टेड लास्सो)
- आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज : ब्रेट गोल्डस्टीन (टेड लास्सो)
- आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म : जुलिएन्ने निकोलसन
- आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म : इवन पीटर्स
- आउटस्टैंडिंग राइटिंग फॉर ड्रामा सीरीज : पीटर मॉर्गन (द क्राउन)
- आउटस्टैंडिंग डायरेक्टिंग फॉर ड्रामा सीरीज : जेसिका होब्स (द क्राउन)
- आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज : गिलियन एंडरसन (द क्राउन)
- आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन ड्रामा सीरीज : टोबीज मेन्जीस (द क्राउन)
- आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस (कॉमेडी) : जीन स्मार्ट
- आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर (कॉमेडी) : जेसन सुडेकिस
- आउटस्टैंडिंग राइटिंग फॉर अ कॉमेडी सीरीज : लूसिया, पॉल और जेन स्टैस्की (हैक्स)
- आउटस्टैंडिंग डायरेक्टिंग फॉर कॉमेडी सीरीज : लूसिया (हैक्स)
- राइटिंग कॉमेडी सीरीज : हैक्स
- वैराइटी टॉक सीरीज : लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ऑलीवर
- टेलीविजन मूवी : डॉली पार्टन क्रिसमस ऑन द स्क्वायर
Congratulations to the entire Ted Lasso team on their 7 #Emmy wins, including Outstanding Comedy Series. https://t.co/uzBBajEqqh pic.twitter.com/LDZ3QXMZSH
— Apple TV (@AppleTV) September 20, 2021
एमी अवॉर्ड्स: एक नजर में
एमी अवॉर्ड्स को टेलीविजन अकादमी द्वारा दिए जाने वाला सर्वोच्च सम्मान माना जाता है. इस शो को पिछले कुछ सालों से ऑस्कर और ग्रैमी अवॉर्ड्स जितना ही सम्मान दिया जा रहा है. बता दें कि पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से एमी अवॉर्ड्स की वर्चुअल सेरेमनी हुई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation