फेसबुक ने 'टीबीएच मैसेजिंग एप' 650 करोड़ रुपये खरीदा है, 'टीबीएच मैसेजिंग एप' के माध्यम से ऑनलाइन यूजर्स से फीडबैक लिया जा सकता है. 'टीबीएच मैसेजिंग एप का पूरा नाम 'टू बी ऑनेस्ट एप' है. यह ऐप सोशल मीडिया में नया आया है.
सोशल मीडिया में आए इस नए एप 'टीबीएच' को लेकर युवा अत्यधिक उत्साहित हैं. इस कारण फेसबुक को यह एप 650 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदना पड़ा. युवाएक-दूसरे को इस एप को इंस्टॉल करने की सलाह दे रहे.
भारत में निर्मित पोत आईएनएस किलटन नौसेना में शामिल हुआ
50 लाख डाउनलोड-
अमेरिका के एक स्कूल में पढ़ने वाले चार दोस्तों ने मिलकर यह नया मैसेजिंग एप्लीकेशन 'टीबीएच' बनाया. यह मैसेजिंग एप युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया. टीबीएच को अगस्त में लॉन्च किया गया. देखते ही देखते इसे 50 लाख लोगों ने डाउनलोड भी कर लिया.
प्रतिदिन लगभग 25 लाख यूजर्स यह एप खोलते और बंद करते हैं. यही वजह है कि फेसबुक ने इस एप को 650 करोड़ में खरीद लिया.
टीबीएच-
- टीबीएच का पूरा नाम है 'टू बी ओनेस्ट', इसमें यूजर्स उन लोगों से फीडबैक ले सकते हैं जो एप्लीकेशन पर ऑनलाइन होंगे. यह एप अन्य मैसेजिंग एप्लीकेशंस की तरह चैटिंग की सुविधा प्रदान नहीं करता.
- इससे किसी को सीधे मैसेज नहीं भेज सकते.
- उपभोक्ता को एक ऑनलाइन पोलिंग में हिस्सा लेना होता है जिसमें तरह-तरह के सवाल पूछे जाते हैं और उसके जवाब में आपको अपने दोस्त का नाम बताना होता है. जैसे, 'किसकी मुस्कान सबसे अच्छी है'? या फिर 'कौन दोस्त आपको सबसे ज्यादा हंसाता है'? इसमें आप किसी का भी नाम चुन सकते हैं. जिसका नाम चुन लिया जाएगा उसके पास नोटिफिकेशन आ जाएगा.
- यह एप्लीकेशन साराह एप की तरह नहीं है जिसमें मैसेज सेंडर की आइडेंटिटी नहीं पता चलती.
- टीबीएच में आपकी पहचान पूरी तरह से सार्वजनिक रहेगी.
- यदि आपने अपने किसी दोस्त की तारीफ में वोट किया है तो उसके पास आपकी आइडेंटिटी पहुंच जाएगी.
टीबीएच एप सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए-
टीबीएच एप्लीकेशन सिर्फ आईफोन पर उपलब्ध है. हालांकि फेसबुक द्वारा खरीदे जाने के बाद इस बात की गुंजाइश बढ़ गई है कि इसे गूगल एप स्टोर पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation