Facebook ने अपना नाम बदल कर किया Meta, जानें वजह

Oct 29, 2021, 11:32 IST

फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि भविष्य के लिए डिजिटल रूप से हो रहे बदलाव को शामिल करने के प्रयास के तहत उनकी कंपनी को अब नये नाम ‘मेटा' (META) के तौर पर जाना जाएगा.

Facebook changes company name to Meta
Facebook changes company name to Meta

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) ने अपना नाम बदल लिया है. फेसबुक ने अपना कॉर्पोरेट नाम बदलकर अब ‘मेटा’ (META) कर लिया है. फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि भविष्य के लिए डिजिटल रूप से हो रहे बदलाव को शामिल करने के प्रयास के तहत उनकी कंपनी को अब नये नाम ‘मेटा' (META) के तौर पर जाना जाएगा.

सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कहा कि कंपनी का नया नाम बताता है कि कंपनी अपने नए मेटावर्स (Metaverse) के निर्माण पर फोकस्ड है. फेसबुक ने कहा कि यह परिवर्तन उसके विभिन्न ऐप और तकनीक को एक साथ लेकर आएगा. हालांकि इसके कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर को नहीं बदलेगा.

कंपनी के लिए अगला अध्याय

मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि हम इंटरनेट के अगले अध्याय की शुरुआत में हैं और यह हमारी कंपनी के लिए भी अगला अध्याय है. फेसबुक के नाम को बदलने की चर्चा लंबे समय से चल रही थी. अब उसी प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है और फेसबुक का नया नाम 'मेटा' कर दिया गया है.

फेसबुक ने अपना नाम क्यों बदला?

मार्क जुकरबर्ग लंबे समय से अपने सोशल मीडिया कंपनी की दोबारा ब्रान्डिंग करना चाहते हैं. वे इसे एकदम अलग पहचान देना चाहते हैं, एक ऐसी जहां फेसबुक को केवल एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तौर पर ना देखा जाए. अब उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए फेसबुक का नाम बदल ‘मेटा’ किया गया है.

वैसे कंपनी की ओर से नाम बदलने का ये बड़ा कदम उस वक्त उठाया गया है, जब फेसबुक पर कई गंभीर आरोप लग रहे हैं. कहा जा रहा है कि कंपनी अपने उपभोक्ता के डेटा तक को सुरक्षित नहीं रख पा रही है. हाल ही में जब एक फेसबुक के पूर्व कर्मचारी Frances Haugen ने कंपनी के कुछ सीक्रेट डॉक्यूमेंट लीक कर दिए थे, उसमें ये सामने आया था कि फेसबुक ने यूजर सेफ्टी के ऊपर अपने स्वयं के मुनाफे को रखा था. ऐसे में अब जब कंपनी ने अपना नाम बदला है, तब मार्क जुकरबर्ग ने लोगों की निजता का खासा ध्यान रखा है.

कंपनी का फोकस अब किस पर?

कंपनी का फोकस अब एक मेटावर्स बनाने पर है जिसके जरिए एक ऐसी वर्चुअल दुनिया का शुरुआत हो जाएगा जहां पर ट्रांसफर और कम्यूनिकेशन हेतु अलग-अलग टूल का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

फेसबुक के डेली एक्टिव यूजर्स

बता दें कि फेसबुक के डेली एक्टिव यूजर्स 1.93 बिलियन तक पहुंच गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6 फीसदी या 110 मिलियन अधिक हैं, जबकि महीनों के एक्टिव यूज्रस में पिछले वर्ष की तुलना में 170 मिलियन या 6 फीसदी की वृद्धि हुई है. फेसबुक वर्तमान में 68,177 लोगों को रोजगार दे रहा है जो साल-दर-साल 20 फीसदी की वृद्धि है.

नए लोगों को नौकरी पर रखने की तैयारी

फेसबुक अपने आप को दोबारा रीब्रान्ड तो कर ही रहा है, इसके अतिरिक्त अब दस हजार के लगभग नए लोगों को नौकरी पर रखने की भी तैयारी कर रहा है. ये सभी लोग मेटावर्स वाली दुनिया को बनाने में सहायता करने वाले हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News