
उत्तराखंड में बांघों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस बार बाघों की संख्या बढ़कर 242 हो गयी है. पिछले एक वर्ष में इस क्षेत्र में 63 नये बाघ देखे गये हैं.
• जिम कॉर्बेट में पिछले साल 163 बाघ थे जो अब बढ़कर 208 बाघ हो गये हैं.
• राजाजी बाघ अभ्यारणय में यह संख्या बढ़कर 34 हो गयी है जो पिछले साल 16 थी.
• उत्तराखंड में चल रहे टाइगर प्रोजेक्ट से भी इनकी संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
• बाघों की गिनती के लिए जिम कॉर्बेट में 535 कैमरे लगाए गये जबकि राजाजी में चुनिंदा स्थानों पर 562 कैमरे लगाए गये.
• यहां के वन अधिकारियों तथा स्थानीय लोगों की सहायता से ही यह बढ़ोतरी संभव हो सकी है.
• भारत में लगभग 400 प्राणी अभयारण्य हैं जिनमें 28 बाघ अभयारण्य बाघ परियोजना द्वारा संचालित हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation