जानिये सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के बारे में सब कुछ यहां

Dec 10, 2021, 16:19 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर, 2021 को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में 9,802 करोड़ रुपये की लागत की सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे.

Facts about Saryu Canal National project
Facts about Saryu Canal National project

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर, 2021 को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में 9,802 करोड़ रुपये की लागत की सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे.

सरयू नहर परियोजना के बारे में प्रमुख पॉइंट्स

  • सरयू नहर परियोजना उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी परियोजना है.
  • इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौ जिलों बहराइच, गोंडा, बस्ती, श्रावस्ती, बलरामपुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर और महराजगंज के लगभग 25-30 लाख किसानों को लाभ होगा.
  • यह नहर 14.04 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा प्रदान करेगी और इसके साथ ही क्षेत्र के कई बाढ़ संभावित क्षेत्रों में बाढ़ के जोखिम को कम करेगी.
  • इस परियोजना के तहत सिंचित क्षेत्र 4.04 लाख हेक्टेयर होगा.

सरयू नहर परियोजना के तहत जुड़ी नदियां

इस परियोजना के तहत पांच नदियों घाघरा, राप्ती, बाणगंगा, सरयू और रोहिणी को जोड़ा गया है.

सरयू नहर परियोजना की नहरों की लंबाई

उक्त परियोजना में शामिल नहरों की कुल लंबाई 6,600 किलोमीटर है और इन्हें 318 किलोमीटर लंबी मुख्य नहर से जोड़ा गया है.

भारत और एशियन डेवलपमेंट बैंक ने उत्तराखंड और तमिलनाडु की परियोजनाओं के लिए किये समझौते

सरयू नहर परियोजना का इतिहास

  • वर्ष, 1978 में लगभग 78.68 करोड़ रुपये की लागत से दो जिलों में सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के लिए यह परियोजना छोटे पैमाने पर शुरू की गई थी.
  • वर्ष, 1982 में इसका विस्तार नौ जिलों में किया गया और इसका नाम बदलकर सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना कर दिया गया.
  • वर्ष, 2021 तक इस परियोजना की लागत बढ़कर 9,802 करोड़ रुपये हो गई है.

सरयू नदी

सरयू नदी उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में नंदा कोट पर्वत के दक्षिण में एक रिज से निकलती है. यह कपकोट, सेराघंट और बागेश्वर सहित विभिन्न कस्बों से होकर बहती है और अंत में पंचेश्वर में शारदा नदी में गिरती है, जो भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है. इसके बाद यह उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में घाघरा नदी में मिल जाती है. निचले घाघरा को सरयू नदी के नाम से भी जाना जाता है, खासकर जब यह अयोध्या शहर से होकर बहती है. भारत के रामायण नामक प्राचीन भारतीय महाकाव्य में इस नदी का कई बार उल्लेख किया गया है.

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News