विश्व की प्रसिद्ध ऑनलाइन डिक्शनरी मीरियम-वेबस्टर के अनुसार वर्ष 2017 में फेमिनिज्म अर्थात नारीवाद सबसे अधिक सर्च किया गया शब्द है. डिक्शनरी के अनुसार, महिला अधिकारों की मांग व अन्य गंभीर मुद्दों पर वाशिंगटन में आयोजित हुई महिलाओं की परेड के बाद इंटरनेट पर इस शब्द को सर्च किये जाने का ग्राफ तेजी से बढ़ा.
इस सूची में डोटर्ड, गैफे व कॉम्पलिसिट जैसे शब्द भी शामिल रहे. विशेष बात यह है कि अधिकतर शब्द अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के शासन या खुद उनके संदर्भ में इस्तेमाल किए गए.
गौरतलब है कि दिसंबर माह तक 2017 में विश्व के कई स्थानों पर महिलाओं ने अपने अधिकारों के लिए इस प्रकार के आयोजन किए. इसके बाद यह चर्चा का विषय बना कि फेमिनिज्म यानी नारीवाद की परिभाषा क्या है. नवंबर में दुनियाभर की महिलाओं ने शोषण के खिलाफ सोशल मीडिया पर मी टू (#metoo) के साथ आवाज बुलंद की, जिसके बाद यह शब्द फिर चर्चा में आया.
मीरियम-वेबस्टर के अनुसार फेमिनिज्म महिला व पुरुष दोनों को राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक समानता देने का सिद्धांत है. महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से आयोजित गतिविधियों को भी इस नाम से जाना जाता है.
डोटर्ड: सितंबर में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने डोनाल्ड ट्रंप को मानसिक रूप से विक्षिप्त डोटर्ड कहा था. इसके बाद इस अप्रचलित शब्द को बड़ी संख्या में लोगों ने इंटरनेट पर खोजना आरंभ किया. इसका अर्थ यह लगाया गया कि वह व्यक्ति जो बुढ़ापे के कारण दिमागी रूप से कमजोर हो गया है.
कॉम्पलिसिट: यह शब्द पूरे वर्ष अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संदर्भ में दुनियाभर की मीडिया ने इस्तेमाल किया. इसका अर्थ किसी गुनाह को करने में मदद करना या कुछ गलत करना होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation