फीफा अंडर-17 विश्वकप का टिकट 48 रुपये में उपलब्ध

May 16, 2017, 11:10 IST

फीफा अंडर-17 के 10 मैच सॉल्ट लेक स्टेडियम में होंगे जो किसी अन्य आयोजन स्थलों में होने वाले मैचों की तुलना में अधिक हैं.

फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए पहले चरण के दौरान बिकने वाले टिकटों का मूल्य 48 रुपये होगा. टूनार्मेंट के निदेशक जेवियर सेप्पी ने 15 मई 2017 को यह जानकारी सार्वजनिक की.

फीफा अंडर-17 विश्व कप के पहले चरण में टूनार्मेंट के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री की प्रक्रिया 16 मई 2017 में शाम 7 बजकर 11 मिनट पर शुरू होगी. यह टिकट FIFA.com पर उपलब्ध होंगे. इसका उद्देश्य भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देना है.

Carles Puyol kicks off ticket Sale of FIFA U-17 World Cup


टिकटों की बिक्री के लिए रखा गया यह समय उस वक्त को दर्शाता है जब मोहन बागान क्लब आईएफए शील्ड जीतने वाला पहला क्लब बना था.

फीफा अंडर-17 के 10 मैच सॉल्ट लेक स्टेडियम में होंगे जो किसी अन्य आयोजन स्थलों में होने वाले मैचों की तुलना में अधिक हैं. इस स्टेडियम में टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी खेला जाएगा. 06 अक्टूबर 2017 से आरंभ हो रहे इस टूर्नामेंट के मैच नई दिल्ली, कोच्चि, नवी मुंबई, गोवा और गुवाहाटी में भी खेले जाएंगे.

CA eBook

मुख्य बिंदु

•    फाइनल या किसी अन्य मैच के टिकट की कीमत 48 रुपये होगी. इसके अतिरिक्त इसमें 96 रुपये और 192 रुपये मूल्य के दो टिकट भी होंगे.

•    इन टिकटों पर 60 प्रतिशत की छूट पाने के लिए पूरे सत्र के टिकट खरीदने होंगे. टिकटों के लिए तीन वर्ग बनाये गये हैं.

•    उदाहरण के लिए साल्टलेक स्टेडियम में 28 अक्टूबर को होने वाले फाइनल मैच देखने के लिए पूरे सत्र के 10 मैचों के टिकट खरीदने होंगे जिनकी कीमत 480 रुपये, 960 रुपये और 1920 रुपये होगी.

•    इस टूर्नामेंट के लिए कई पैकेज तैयार किए गए हैं, जो  फीफा डॉट कॉम  की वेबसाइट पर हैं.

•    टिकट बुक करने के दौरान आप चुने गये वर्ग में अपनी सीट और ब्लॉक देख कर सीट बुक करा सकते हैं.

 

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News