क्या NATO से जल्द जुड़ सकते हैं फिनलैंड और स्वीडन?

Apr 28, 2022, 17:38 IST

बता दें कि रूस द्विपक्षीय राजनयिक माध्यमों से कई बार स्वीडन और फिनलैंड को नाटो में शामिल होने के नतीजों के बारे में चेतावनी दे चुका है. 

Finland and Sweden could join NATO quickly
Finland and Sweden could join NATO quickly

अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो (NATO) गठबंधन की सदस्यता के लिए स्वीडन एवं फिनलैंड ने तैयारी पूरी कर ली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों ने मई के मध्य तक आवेदन जमा करने पर सहमति जता दी है. यदि आवेदन को स्वीकृति मिल जाती है तो ये दो देश जल्द ही इसके सदस्य बन जाएंगे.

आपको बता दें कि ये दो देश भी यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine crisis) के दौरान रूस की तानाशाही का विरोध करते आए हैं. यदि इन दोनों देशों को नाटो की सदस्यता मिलती है तो ये रूस के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकते हैं. हालांकि रूस (Russia) ने भी इन दो देशों को नाटो से नहीं जुड़ने की चेतावनी दे दी है.

रूस ने चेतावनी दी

बता दें कि रूस द्विपक्षीय राजनयिक माध्यमों से कई बार स्वीडन और फिनलैंड को नाटो में शामिल होने के नतीजों के बारे में चेतावनी दे चुका है. गौरतलब है कि रूस ने इन दोनों देशों को चेतावनी देते हुए कहा था कि फिनलैंड या स्वीडन नाटो में शामिल होने का फैसला करते हैं तो रूस बाल्टिक देशों एवं स्कैंडिनेविया के नजदीक परमाणु हथियार तैनात करेगा.

फिनलैंड की सीमा

फिनलैंड और स्‍वीडन रूस से बहुत ही नजदीक हैं. रूस के साथ फिनलैंड 1300 किलोमीटर की सीमा साझा करता है. फिनलैंड की प्रधानमंत्री (Prime Minister of Finland) सना मारिन ने भी रूस की चुनौती स्वीकार करते हुए कहा था कि उनका देश नाटो में शामिल होने को लेकर अगले कुछ हफ्तों में फैसला करेगा.

जानें क्या है नाटो?

रूस और यूक्रेन विवाद (Russia and Ukraine dispute) में जिस संगठन की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है उस संगठन का नाम नाटो (NATO) है. नाटो का निर्माण साल 1949 में हुआ था. कुल 30 देशों ने इसकी सदस्यता ले रखी है. यदि फिनलैंड एवं स्वीडन को भी सदस्यता मिलती है तो कुल सदस्य देश 32 हो जाएंगे. इस संगठन के लिए अमेरिका सबसे अधिक फंडिंग करता है. नाटो का मतलब उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (North Atlantic Treaty Organization) है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News