फोर्ब्स की सर्वश्रेष्ठ 2000 वैश्विक कम्पनियों की सूची में भारत की लार्सन एंड टुब्रो 22वें स्थान पर

शीर्ष 100 में महिंद्रा एंड महिंद्रा 55वें, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 59वें और एचडीएफसी 91वें स्थान पर रही हैं. इन 2000 कंपनियों में भारत की केवल 24 कंपनियां ही शामिल हैं.

Oct 17, 2018, 14:04 IST
Forbes world best employers 2018 list Larsen & Toubro ranks twenty fifth
Forbes world best employers 2018 list Larsen & Toubro ranks twenty fifth

फ़ोर्ब्स द्वारा हाल ही में विश्व की सर्वश्रेष्ठ 2000 नियोक्ता कम्पनियों की सूची जारी की है. फ़ोर्ब्स की इस सूची में भारत की लार्सन एंड टुब्रो को 22वां स्थान हासिल हुआ है. जबकि, गूगल की पैरेंट कम्पनी अल्फाबेट को पहला स्थान हासिल हुआ है.


एल्फाबेट इस सूची में लगातार दूसरे साल शीर्ष पर रही है. दूसरे स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट का नाम है. विश्व के सर्वश्रेष्ठ 10 नियोक्ताओं में से छह अमेरिका से हैं.

 

फ़ोर्ब्स सूची में भारतीय कम्पनियां

  • इस सूची में टॉप 25 नियोक्ताओं में शामिल होने वाली लार्सन एंड टुब्रो (एल एंड टी) एकमात्र भारतीय कंपनी है.
  • शीर्ष 100 में महिंद्रा एंड महिंद्रा 55वें, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 59वें और एचडीएफसी 91वें स्थान पर रही हैं. इन 2000 कंपनियों में भारत की केवल 24 कंपनियां ही शामिल हैं.
  • सूची में शामिल 24 भारतीय कंपनियों में जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन (जीआईसी) 106वें, आईटीसी 108वें, सेल 139वें, सन फार्मा 172वें, एशियन पेंट्स 179वें, एचडीएफसी बैंक 183वें, अडाणी पोर्ट्स सेज 201वें, जेएसडब्ल्यू स्टील 207वें, कोटक महिंद्रा 253वें, हीरो मोटोकॉर्प 295वें, टेक महिंद्रा 351वें और आईसीआईसीआई बैंक 359वें पर हैं.
  • इसके अलावा विप्रो 362वें, हिंडाल्को 378वें, भारतीय स्टेट बैंक 381वें, बजाज ऑटो 417वें, टाटा मोटर्स 437वें, पावर फाइनेंस कारपोरेशन 479वें, एक्सिस बैंक 481वें और इंडियन ओवरसीज बैंक 489वें स्थान पर हैं.

 



फ़ोर्ब्स टॉप 2000 कम्पनियों की सूची से सम्बंधित तथ्य

•    फोर्ब्स के अनुसार इस सूची को तैयार करने के लिए 4.30 लाख सिफारिशों का विश्लेषण किया गया था.

•    यह रैंकिंग कर्मचारियों द्वारा अपने सेवायोजक के बारे में अपने मित्र या परिवारीजन को दिए गए फीडबैक पर आधारित है.

•    फोर्ब्स 2018 ग्लोबल 2000 सूची में शामिल कंपनियां 60 देशों में सूचीबद्ध हैं और उनका कुल कारोबार 39.1 ट्रिलियन डॉलर है.

•    फ़ोर्ब्स की सूची के अनुसार विश्व के सर्वश्रेष्ठ 10 नियोक्ताओं में से छह अमेरिका से हैं.

•    इनमें अमेरिका की एपल इंक तीसरे, वाल्ट डिज्नी कंपनी चौथे, अमेजन पांचवे और सेलजेन कारपोरेशन नौवें स्थान पर हैं.    

•    शीर्ष 10 में जर्मनी की डायमलर सातवें स्थान पर और बीएमडब्ल्यू 10वें स्थान पर है.

•    भारत से शामिल सभी 24 कंपनियां दुनिया के शीर्ष 500 नियोक्ताओं की सूची में है.

•    इस सूची में पड़ोसी देशों से चीन और हांगकांग की करीब 80 कंपनियां शामिल हैं.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News