फ़ोर्ब्स द्वारा हाल ही में विश्व की सर्वश्रेष्ठ 2000 नियोक्ता कम्पनियों की सूची जारी की है. फ़ोर्ब्स की इस सूची में भारत की लार्सन एंड टुब्रो को 22वां स्थान हासिल हुआ है. जबकि, गूगल की पैरेंट कम्पनी अल्फाबेट को पहला स्थान हासिल हुआ है.
एल्फाबेट इस सूची में लगातार दूसरे साल शीर्ष पर रही है. दूसरे स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट का नाम है. विश्व के सर्वश्रेष्ठ 10 नियोक्ताओं में से छह अमेरिका से हैं.
फ़ोर्ब्स सूची में भारतीय कम्पनियां |
|
फ़ोर्ब्स टॉप 2000 कम्पनियों की सूची से सम्बंधित तथ्य
• फोर्ब्स के अनुसार इस सूची को तैयार करने के लिए 4.30 लाख सिफारिशों का विश्लेषण किया गया था.
• यह रैंकिंग कर्मचारियों द्वारा अपने सेवायोजक के बारे में अपने मित्र या परिवारीजन को दिए गए फीडबैक पर आधारित है.
• फोर्ब्स 2018 ग्लोबल 2000 सूची में शामिल कंपनियां 60 देशों में सूचीबद्ध हैं और उनका कुल कारोबार 39.1 ट्रिलियन डॉलर है.
• फ़ोर्ब्स की सूची के अनुसार विश्व के सर्वश्रेष्ठ 10 नियोक्ताओं में से छह अमेरिका से हैं.
• इनमें अमेरिका की एपल इंक तीसरे, वाल्ट डिज्नी कंपनी चौथे, अमेजन पांचवे और सेलजेन कारपोरेशन नौवें स्थान पर हैं.
• शीर्ष 10 में जर्मनी की डायमलर सातवें स्थान पर और बीएमडब्ल्यू 10वें स्थान पर है.
• भारत से शामिल सभी 24 कंपनियां दुनिया के शीर्ष 500 नियोक्ताओं की सूची में है.
• इस सूची में पड़ोसी देशों से चीन और हांगकांग की करीब 80 कंपनियां शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation