बॉलीवुड अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास का 07 जनवरी 2017 को जयपुर, राजस्थान में निधन हो गया. वे 60 वर्ष के थे. वे लंबे समय से पैरालिसिस और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से जुझ रहे थे. श्रीवल्लभ व्यास 8 साल पहले लकवाग्रस्त हो गए थे.
यह भी पढ़ें: मशहूर अभिनेता पार्थ मुखोपाध्याय का निधन
श्रीवल्लभ व्यास ने लंबे समय तक थिअटर में भी काम किया था. उनकी लगान और सरफरोश में भूमिकाएं छोटी ही थीं, लेकिन उन्होंने दर्शकों पर अपने अभिनय से गहरा प्रभाव छोड़ा था. आमिर खान के लीड रोल वाली 'लगान' में वे गांव की क्रिकेट टीम का हिस्सा थे. वे इस फिल्म में 'ईश्वर काका' के फेमस किरदार में नज़र आए थे.
श्रीवल्लभ व्यास:
• अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास ने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. वर्ष 2008 में गुजरात में एक फिल्म की शूटिंग करते समय उनकी तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद से वे लगातार बीमार चल रहे थे. उन्होंने इस कारण एक्टिंग से ब्रेक लिया ले लिया था.
• श्रीवल्लभ व्यास ने वर्ष 1991 में फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था. श्रीवल्लभ व्यास ने केतन मेहता की सरदार, शाहरुख खान के साथ माया मेम साहब, वेलकम टू सज्जनपुर, सरफरोश, लगान, बंटी और बबली, चांदनी बार और विरुद्ध फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं.
• उन्होंने आहट, सीआईडी, कैप्टन व्योम जैसे सीरियल में काम किया है. उनके काम को 'कैप्टन व्योम' में बहुत सराहा गया था. इसके अलावा वे वर्ष 2008 में आई हॉरर फिल्म '1920' में भी डॉक्टर के अहम किरदार में दिख चुके हैं. उन्होंने केतन मेहता कि फिल्म 'सरदार' में मोहम्मद अली जिन्नाह का किरदार अदा किया था, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई थी.
भारत के डीएनए फिंगरप्रिटिंग के जनक लालजी सिंह का निधन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation