पूर्व भारतीय बल्लेबाज लालचंद राजपूत को 25 जून 2016 को अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. वे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की जगह लेंगे जिन्होंने अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था.
राजपूत के नाम की सिफारिश बीसीसीआई ने की थी. उन्होंने इस पद के लिए पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ, दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स और वेस्टइंडीज के कोरी कोलीमोर को पछाड़ा.
वे स्कॉटलैंड, आयरलैंड और नीदरलैंड के दौरे के लिए टीम से जुड़ेंगे.
लालचंद राजपूत के बारे में:
• लालचंद राजपूत का जन्म 18 दिसम्बर 1961 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ.
• भारत के क्रिकेट खिलाड़ी लालचंद राजपूत दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं.
• राजपूत भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम के अलावा आईपीएल में मुंबई इंडियन्स को भी कोचिंग दे चुके हैं.
• राजपूत तकनीकी और पेशेवर रूप से क्रिकेट के मजबूत कोच हैं.
• राजपूत ने 1985 से 1987 के बीच भारत की ओर से दो टेस्ट और चार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
• संन्यास के बाद राजपूत मुंबई क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव रहे.
• वे कोचिंग से भी जुड़े रहे और भारत की अंडर 19 और ए टीमों के साथ कोच के रूप में सफल रहे.
• राजपूत 2007 में पहला विश्व टी20 जीतने वाली भारतीय टीम के मैनेजर भी थे.
• उन्होंने 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स के कोच की भूमिका भी निभाई.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation