रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के मुखिया रहे तथा जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल गिरीश चंद्र सक्सेना का 18 अप्रैल 2017 को नई दिल्ली में निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे.
उन्हें कुछ समय पहले ही सांस लेने में हो रही तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें गैरी के नाम से भी जाना जाता था.
गिरीश चन्द्र सक्सेना
• उनका जन्म 1928 में आगरा में हुआ था. वे भारतीय पुलिस सेवा में विभिन्न पदों पर रहे.
• वे भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी रॉ से निदेशक पद से सेवानिवृत हुए.
• गिरीश सक्सेना 26 मई 1990 को पहली बार जम्मू-कश्मीर के गवर्नर नियुक्त किये गये तथा 13 मार्च 1993 तक इस पद पर रहे.
• वर्ष 1998 में उन्हें फिर से गवर्नर नियुक्त किया गया.
• उत्तर प्रदेश कैडर के 1950 बैच के आईपीएस अधिकारी सक्सेना को जम्मू-कश्मीर का सबसे सफल राज्यपाल माना जाता है.
• वह वर्ष 1983 से 1986 के बीच रॉ के निदेशक भी रहे.
• रॉ से सेवानिवृत्ति के बाद वह जनवरी 1988 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सलाहकार रहे.
उनके योगदान के चलते उन्हें केंद्र सरकार द्वारा 2005 में प्रतिष्ठित पदम् भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation