मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा का 28 दिसम्बर 2016 को निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे. उनके निधन पर मध्य प्रदेश सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.
सुंदरलाल पटवा के बारे में:
• सुंदर लाल पटवा का जन्म 11 नवंबर 1924 को हुआ था.
• सुंदरलाल पटवा मध्य प्रदेश में पहली बीजेपी सरकार में शामिल रहे थे.
• वे दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चुने गए.
• वे पहली बार जनता पार्टी की सरकार में 20 जनवरी 1980 से 17 फरवरी 1980 तक मुख्यमंत्री बने थे.
• वे दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार में 5 मार्च 1990 से 15 दिसंबर 1992 तक मुख्यमंत्री बनाए गए.
• वे वर्ष 1999 से 2000 के बीच पटवा वाजपेयी सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री थे.
• वे 30 सितंबर से 7 नवंबर 2000 तक पटवा केंद्रीय रसायन एवं खाद्य मंत्री रहे.
• वे इसी सरकार में पटवा को वर्ष 2000 से 2001 तक केंद्रीय खनन मंत्री बनाया गया था.
• उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत जन संघ से की थी.
• वे वर्ष 1977 में जानता पार्टी के साथ जुड़ गए थे.
• हालांकि इसके बाद जन संघ की हिंदुत्व विचारधारा में विश्वास रखने वाले सदस्यों ने पार्टी से स्वयं को अलग कर लिया, और 1980 में भारतीय जनता पार्टी की शुरुआत की.
• वे वर्ष 1977 में हुए छिंदवाड़ा के उपचुनाव में पहली बार सांसद चुने गए थे.
• हालांकि उन्हें वर्ष 1998 में हुए आम चुनावों में यहां से हार का सामना करना पड़ा था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation