पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रवि राय का कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीमारी के कारण निधन हो गया. समाजवादी विचारधारा के रवि राय 90 वर्ष के थे.
रवि राय के बारे में-
- रवि राय का जन्म ओडिशा के खुर्दा जिले के भानरागढ़ गांव में 26 नवंबर 1926 को हुआ.
- वह मोरारजी देसाई की सरकार में जनवरी 1979 से जनवरी 1980 के मध्य केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रहे.
- रवि राय 1989-91 तक नौवीं लोकसभा के अध्यक्ष रहे. उस समय लोक सभा में किसी भी एक राजनितिक दल के पास पूर्ण बहुमत नहीं था. वह देश की पहली त्रिशंकु संसद थी.
- वह राष्ट्रमंडल स्पीकर्स फोरम के भी अध्यक्ष रहे.
- रवि राय ने राज्य के एक उत्कृष्ट महाविद्यालय, रावेनशॉ कॉलेज, कटक से इतिहास में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और बाद में कटक के मधुसूदन लॉ कॉलेज में कानून की शिक्षा ग्रहण की.
- उनके भावी राजनैतिक सफर की शुरूआत वर्ष 1948-49 में रावेनशॉ कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में हुई.
- बाद में वर्ष 1949-50 में मधुसूदन लॉ कॉलेज छात्र संघ के प्रथम अध्यक्ष के रूप में उनका निर्वाचन हुआ.
- ब्रिटिश काल में वर्ष 1947 के प्रारम्भ में, स्नातक शिक्ष प्राप्त करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय झंडा फहराने के सिलसिले में गिरफ्तारी दी.
- रवि राय 1948 में सोशलिस्ट पार्टी में एक सदस्य के रूप में भर्ती हुए.
- वर्ष 1953-54 के दौरान वे अखिल भारतीय समाजवादी युवक सभा के संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत रहे.
- वर्ष 1956 में रवि राय ने डा. राम मनोहर लोहिया के नेतृत्व में उड़ीसा में सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना की. उस समय वह सोशलिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे.
- बाद में 1960 में उन्होंने लगभग एक वर्ष तक दल के महासचिव का कार्यभार भी ग्रहण किया.
- वर्ष 1974 में उड़ीसा राज्य से उनका राज्य सभा हेतु चुनाव हुआ और वर्ष 1980 में उन्होंने अपनी सदस्यता का सम्पूर्ण कार्यकाल पूरा किया.
- रवि राय सर्व प्रथम 1967 में उड़ीसा राज्य के पुरी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से चौथी लोक सभा हेतु चुने गए.
- उस अवधि के दौरान वे संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी (एसएसपी) के संसदीय दल के नेता भी रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation