राजस्थान में जयपुर का गांधीनगर रेलवे स्टेशन देश पहला समान्य रेलवे स्टेशन बन गया है, जिसे केवल महिलाएं संभालेंगी. गांधीनगर स्टेशन अब ‘लेडीज स्पेशल’ रेलवे स्टेशन बन गया है. महिला कर्मचारियों को पूर्ण आत्मविश्वास से कार्य करने के लिये खास प्रशिक्षण दिया गया है.
इससे पहले मुम्बई के माटुंगा को "ऑल वूमन स्टेशन" बनाया गया था, लेकिन वह सब- अर्बन (उपनगरीय) रेलवे स्टेशन है.
‘लेडीज स्पेशल’ रेलवे स्टेशन:
• इस रेलवे स्टेशन पर 40 महिलाओं की टीम सभी तरह के काम चौबीसों घंटे करेंगी.
• महिला सशक्तिकरण के नाम पर उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस तरह का अनूठा प्रयोग शुरू किया है.
• इस रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर से लेकर इंजीनियर, टिकट चेकर, पॉइंट्स मैन, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक, गेटमैन, फ्लैग इंडिकेटर समेत सभी तरह के पदों पर महिलाएं काम करेंगी.
यह भी पढ़ें: नीति आयोग विशेष महिला सेल की शुरुआत करेगा
• यहां तक की रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में तैनात जीआरपी की टीम में भी महिलाएं ही होंगी.
गांधीनगर रेलवे स्टेशन:
• गांधीनगर रेलवे स्टेशन जयपुर दिल्ली रेल मार्ग पर है.
• यहां से रोजाना लगभग 50 ट्रेनें गुजरती हैं. 25 ट्रेनों का ठहराव इस रेलवे स्टेशन पर होता है.
• शहर के करीब 7000 यात्री रोजाना गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते हैं और ट्रेन में चढ़ते हैं.
• इस स्टेशन पर स्टेशन मास्टर से लेकर प्वाइंट्समैन तक पर महिला कर्मचारी को पदस्थ किया गया है.
यहां के स्टेशन मास्टर का एंजेला स्टेला का कहना है कि हमें इसके लिए पूरी तरह से ट्रेनिंग दी गई है. हम लड़कियां इसे संभालने में पूरी तरह से सक्षम हैं.
गांधीनगर स्टेशन के आसपास अनेक कॉलेज तथा कोचिंग सेंटर होने के कारण यहां आने वाले यात्रियों में बड़ी संख्या में विद्यार्थी तथा महिलाएं हैं.
वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें
महिलाओं की पूरी सुरक्षा:
रेलवे ने महिलाओं की की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिससे स्टेशन पर स्थित थाने से इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी. इसे वाई-फाई भी बनाया है. साथ महिलाओं के लिए एक अलग से व्हाट्स ऐप ग्रुप भी बनाया गया है. स्टेशन पर महिलाएं तीनों पारियों में काम करेंगी तो इसके लिए चेंजिंग रूम और वेटिंग रूम भी अलग से बनाया गया है. स्टेशन पर यात्री सुविधओं का भी विस्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: मॉर्निंग करेंट अफेयर्स अपडेट: 23 फरवरी 2018
Comments
All Comments (0)
Join the conversation