महिला उद्यमियों के तेजी से बढ़ते समूह के मद्देनजर नीति आयोग विशेष महिला सेल की शुरुआत करेगा ताकि उन्हें अपनी मुहिमों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न हित धारकों से जुडऩे का मंच मिल सके.
नीति आयोग के अनुसार भारत में र्सावजनिक एवं निजी क्षेत्रों में महिला उद्यमी काफी तेजी से बढ़ रही हैं. भारतीय महिला उद्यमियों के साथ व्यापार यात्रा पर अमेरिका पहुंची नीति आयोग की सदस्य अन्ना रॉय ने यह जानकारी दी. उन्होंने फिक्की के एक कार्यक्रम में कहा कि अगले महीने विशेष महिला सेल की शुरुआत की जाएगी.
यह भी पढ़ें: मिजोरम में खुलेगा इजरायली सहयोग से बने पहले कृषि क्षेत्रीय केंद्र
महिला सेल:
• भारत में सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में महिला उद्यमियों की काफी तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐसा करने का फैसला हुआ है.
• यह सेल उद्यमियों को बढ़ावा देने के साथ सुविधाएं भी प्रदान करेगी. साथ ही महिला उद्यमियों के सामने आने वाली समस्याओं पर भी नजर रखेगी. नीति आयोग में बनने महिला सेल को ‘महिला उद्यमशीलता और नवाचार सेल’ कहा जाएगा.
• इसमें 10 हजार करोड़ रुपए के फंड से मुद्रा सूक्ष्म ऋृण योजना समेत कई सुविधाएं दी जाएगी. इसके साथ ही महिला उद्यमियों को हितधारकों से जुड़ने का मौका मिलेगा.
कई भारतीय महिला उद्यमियों के साथ अमेरिकी दौरा पर आई हुई हैं. यह दौरा पिछले साल नवंबर में हैदराबाद में आयोजित वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन का परिणाम है.
वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें
भारत में महिलाओं की महत्वपूर्ण सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक भूमिका है. मौजूदा मुहिमों में जिन चीजों की जरूरत है वे हैं जागरूकता लाना, पारदर्शिता लाना, साझेदार संपर्क स्थापित करना तथा इन प्रयासों को सुदृढ़ करना.
पृष्ठभूमि:
हालांकि महिलाएं पुरुषों के मुकाबले अपना कारोबर शुरु करने में ज्यादा दिलचस्पी रखती हैं लेकिन वित्तीय, सांस्कृतिक और राजनीतिक अवरोध उनका रास्ता रोक लेते हैं. अगर राजनीतिक परिस्थितियां सकारात्मक हों और कॉरपोरेट क्षेत्र की मानसिकता बदले तो महिलाएं बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation