पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 04 दिसंबर 2018 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है. गौतम गंभीर ने ट्विटर और फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने संन्यास की घोषणा की.
गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'सबसे मुश्किल फैसले भारी दिल से लिए जाते हैं. आज भारी मन से मैं यह घोषणा कर रहा हूं, जिसके बारे में सोच कर मैं पूरी जिंदगी डरता रहा.' उन्होंने वीडियो का नाम 'अनबीटन' रखा है.
गौतम गंभीर के स्मरणीय रिकॉर्ड |
|
गौतम गंभीर के बारे में जानकारी
• गौतम गंभीर ने वर्ष 2003 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. वर्ष 2004 में उन्हें मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एकदिवसीय मैच में उतरने का मौक़ा मिला.
• गौतम गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए हैं. इसमें नौ शतक, 22 अर्धशतक शामिल हैं.
• उन्होंने 147 वनडे मैचों में 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए हैं जिनमें 11 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं.
• ट्वेंटी-20 में भी उनका अच्छा रिकॉर्ड रहा है. 37 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में उन्होंने 27.41 की औसत से 932 रन बनाए.
• दिल्ली की ओर से खेलते हुए फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 15,041 रन दर्ज हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 42 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं.
• आईपीएल की बात करें तो उनकी कप्तानी में ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दो बार चैंपियन रही है.
यह भी पढ़ें: लुका मॉड्रिक ने जीता बैलन डी’और पुरस्कार 2018
यह भी पढ़ें: नवंबर 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation