गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की

Dec 5, 2018, 09:38 IST

गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'सबसे मुश्किल फैसले भारी दिल से लिए जाते हैं. आज भारी मन से मैं यह घोषणा कर रहा हूं, जिसके बारे में सोच कर मैं पूरी जिंदगी डरता रहा.' उन्होंने वीडियो का नाम 'अनबीटन' रखा है.

Gautam Gambhir announces retirement from all forms of cricket
Gautam Gambhir announces retirement from all forms of cricket

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 04 दिसंबर 2018 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है. गौतम गंभीर ने ट्विटर और फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने संन्यास की घोषणा की.

गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'सबसे मुश्किल फैसले भारी दिल से लिए जाते हैं. आज भारी मन से मैं यह घोषणा कर रहा हूं, जिसके बारे में सोच कर मैं पूरी जिंदगी डरता रहा.' उन्होंने वीडियो का नाम 'अनबीटन' रखा है.

 

गौतम गंभीर के स्मरणीय रिकॉर्ड

  • वर्ष 2011 में गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप फाइनल में 97 रन की पारी खेलकर भारत को विश्व चैंपियन बनाया था.
  • वर्ष 2007 में आयोजित पहले ट्वेंटी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भी गंभीर सर्वाधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज थे.
  • गंभीर ने टीम इंडिया की तरफ से पारी का आगाज करते हुए 75 रन बनाए थे और भारत वर्ल्ड चैंपियन बना था.
  • गंभीर ने 147 वनडे मैचों में 39.68 की औसत और 11 शतकीय पारियों की मदद से 5,238 रन बनाए हैं.
  • गंभीर ने साथी क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के साथ सलामी जोड़ी के रूप में टेस्ट मैचों में 4,412 रन बनाए जो कि एक भारतीय रिकार्ड है.

 

Gautam Gambhir announcement video

 

गौतम गंभीर के बारे में जानकारी

•    गौतम गंभीर ने वर्ष 2003 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. वर्ष 2004 में उन्हें मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एकदिवसीय मैच में उतरने का मौक़ा मिला.

•    गौतम गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए हैं. इसमें नौ शतक, 22 अर्धशतक शामिल हैं.

•    उन्होंने 147 वनडे मैचों में 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए हैं जिनमें 11 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं.

•    ट्वेंटी-20 में भी उनका अच्छा रिकॉर्ड रहा है. 37 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में उन्होंने 27.41 की औसत से 932 रन बनाए.

•    दिल्ली की ओर से खेलते हुए फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 15,041 रन दर्ज हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 42 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं.

•    आईपीएल की बात करें तो उनकी कप्तानी में ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दो बार चैंपियन रही है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News