जॉर्ज वेय 26 दिसंबर 2017 को लाइबेरिया के राष्ट्रपति पद के लिए हुए मतदान में विजयी घोषित किये गये. वे पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी हैं; उन्होंने खेल से संन्यास लेने के बाद राजनीति में प्रवेश किया था.
अक्टूबर महीने में पहले पड़ाव के दौरान हुई वोटिंग में जॉर्ज वेय ने 38.4 प्रतिशत वोटों के साथ जीत दर्ज की थी जबकि बोकाई को 28.8 प्रतिशत मत हासिल हुए थे. 26 दिसंबर को हुए अंतिम चरण के मतदान के बाद राष्ट्रीय चयन समिति ने कहा कि 98.1 प्रतिशत वोटों की संख्या के साथ जॉर्ज वेय ने 61.5 प्रतिशत वोटों हासिल की थीं. उनके प्रतिद्वंदी जोसफ बोकाई 38.5 प्रतिशत वोटों के साथ उनसे काफी पीछे थे.
जॉर्ज वेय के बारे में
• वे ए.सी. मिलान, चेल्सी और पैरिस सैट जर्मन समेत फुटबॉल क्लबों के लिए खेले हैं.
• जॉर्ज वेय वर्ष 1995 में 'फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर' और 'बैलोन डी ओर' जीतने वाले अकेले अफ्रीकी फुटबॉल खिलाड़ी हैं.
• उन्होंने 2002 में रिटायर होने के बाद राजनीति में आने का फैसला लिया तथा राष्ट्रपति चुने जाने से पहले सांसद रहे.
• इससे पूर्व वर्ष 2005 के राष्ट्रपति चुनावों में वेय को एलन जॉनसन सरलीफ़ से शिक़स्त का सामना करना पड़ा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation