ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स को कोलेस्ट्राल कम करने वाले रोसुवैस्टेटिन कैल्शियम टैबलेट के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए से 19 जुलाई 2016 को मंजूरी मिल गई है. यूएसएफडीए की स्वीकृति से वह क्रेस्टर के जेनेरिक संस्करण रोसुवैस्टेटिन कैल्सियम के पाँच मिलीग्राम (एमजी), 10 एमजी, 20 एमजी और 40 एमजी टैबलेट को बनाने के साथ ही बिक्री कर सकेगी.
इस दवा का उपयोग कोलेस्ट्राल और ट्राइग्लिसराइड कम करने के लिए किया जाता है. रोसुवैस्टेटिन कैल्शियम टैबलेट आईपीआर फार्मा के क्रेस्टर टैबलेट का जेनेरिक स्वरूप है. ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर बंबई शेयर बाजार में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान 2.11 प्रतिशत चढ़कर 850.75 रुपये पर चल रहा था.
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के बारे में:
• ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स दवा बनाने वाली कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है.
• यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही बाजारों में साधारण सूत्रों से तैयार उत्पादों एवं सक्रिय दवा सामग्रियों का निर्माण और विपणन करती है.
• कंपनी के मौजूदा पोर्टफोलियो में 61ANDAs को USFDA से मंजूरी मिलने का इंतजार है जबकि 108 उत्पाद अमेरिका में वितरण के लिए अधिकृत अभी भी अधिकृत हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation