Goa Election Result 2022: विजेता उम्मीदवारों की पूरी सूची

Mar 11, 2022, 10:00 IST

Goa Election Result 2022: गोवा में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने हेतु किसी भी पार्टी को 21 सीटों की जरूरत होती है. अभी बीजेपी के प्रमोद सावंत गोवा के मुख्यमंत्री हैं. 

Goa Election Result 2022 Complete list of winning candidates
Goa Election Result 2022 Complete list of winning candidates

Goa Election Result 2022: गोवा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि उसकी सहयोगी पार्टी महाराष्ट्रवादी गोमांतक को दो सीटों पर जीत मिली है. इधर, कांग्रेस ने 11 सीटों पर विजय प्राप्त किया है. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, गोवा में 11.6 लाख वोटर हैं. उत्तरी गोवा में 81.15 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि दक्षिण गोवा में 79.61 प्रतिशत मतदान हुआ था. 

आपको बता दें कि गोवा की 40 विधानसभा सीट के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान हुआ था. गोवा के पिछले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कुछ स्थानीय दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने में सफल रही.

सीट

विजेता का नाम

पार्टी

हलदोणे

कार्लोस अल्वारेस फरेरा

कांग्रेस

बाणावली

वेंझि वियेगस

आम आदमी पार्टी

बिचोली

डॉ. चंद्रकांत शेट्ये

निर्दलीय

कलंगुट

मायकल विनसेंट लोबो

कांग्रेस

कानकोन

रमेश तवडकर

बीजेपी

कठ्ठाली

आन्तोनीयो वास

निर्दलीय

कुंभारजुवा

राजेश फलदेसाई

कांग्रेस

कुंकली

आलेमाव युरी

कांग्रेस

कुडचडे

निलेश काब्राल

बीजेपी

कुडतरी

अलेक्षो रेजीनाल्डो लौरेनको

निर्दलीय

दाभोली

मोवीन हेलिओदोरो गुदिन्हो

बीजेपी

फातोर्डा

विजय सरदेसाई

गोवा फॉरवार्ड पार्टी

मयें

प्रेमेंद्र विष्णू शेट

बीजेपी

मांद्रे

जीत विनायक आरोलकर

महाराष्ट्रवादी गोमांतक

म्‍हापसा

जोशुआ पीटर डिसुज़ा

बीजेपी

मडकई

रामकृष्ण उर्फ सुदिन ढवलीकर

महाराष्ट्रवादी गोमांतक

मडगाव

दिगंबर कामत​

कांग्रेस

मारमागोवा

संकल्प आमोणकर

कांग्रेस

नावेली

उल्हास तुयेंकार

बीजेपी

नुवे

ॲलेकसो सिकवेरा

कांग्रेस

पणजी

आतानासियो मोन्सेरात

बीजेपी

पेडणे

प्रविण प्रभाकर आर्लेकर

बीजेपी

फोंडा

रवी नाईक

बीजेपी

परयें

दिव्या विश्वजित राणे

बीजेपी

परवरीं

रोहन खंवटे

बीजेपी

प्रिओल

गोविंद शेपु गावडे

बीजेपी

केपे

एलटन डी’कोस्ता

कांग्रेस

सालगाव

केदार जयप्रकाश नाईक

कांग्रेस

सांगे

सुभाष उत्तम फळ देसाई

बीजेपी

सांखली

डॉ.प्रमोद सावंत

बीजेपी

सावर्डे

गणेश गांवकर

बीजेपी

शिवोली

डिलायला मायकल लोबो

कांग्रेस

सिरोडा

सुभाष शिरोडकर

बीजेपी

सांत आद्रे

विरेश मुकेश बोरकर

रेवोलुशनरी गोवन्स पार्टी

सांता क्रूज

रूडॉल्फ लुईस फर्नांडिस

कांग्रेस

तालगाव

जेनिफर मोन्सेरात

बीजेपी

थिवी

निळकंठ रामनाथ हळर्णकर

बीजेपी

वालपई

विश्वजित प्रतापसिंह राणे

बीजेपी

वास्‍को-डी-गामा

कृष्णा वि. साळकर

बीजेपी

वेलिम

क्रुझ सिल्वा

आम आदमी पार्टी

बता दें कि कोस्टल स्टेट गोवा में 40 सीटों के लिए एक ही चरण में 14 फरवरी को वोट डाले गए. गोवा में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने हेतु किसी भी पार्टी को 21 सीटों की जरूरत होती है. अभी बीजेपी के प्रमोद सावंत गोवा के मुख्यमंत्री हैं. उन्हें बीजेपी ने पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का उत्तराधिकारी बनाया है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News