गोल्फर अदिति अशोक, एसएसपी चौरसिया तथा अली शेर को 20 अप्रैल 2017 को गोल्फ इंडस्ट्री एसोसिएशन (जीआईए) अवार्ड 2017 के दूसरे संस्करण में सम्मानित किया गया.
अदिति अशोक ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार जीता. अदिति ने लेडीज़ यूरोपियन टूर (एलईटी) के 2016 के मुकाबले में दूसरा स्थान प्राप्त किया था.
एसएसपी चौरसिया को वर्ष 2016 के लिए पुरुष खिलाड़ी की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चयनित किया गया. उन्होंने इंडियन ओपन टाइटल जीता तथा गोल्फ टूर के दौरान भी दो ख़िताब जीते. इसके अतिरिक्त उन्होंने रिसॉर्ट्स वर्ल्ड मनीला मास्टर्स में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय ख़िताब जीता.
गोल्फर अली शेर को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण चयनित किया गया. उन्होंने वर्ष 1991 में इंडियन ओपन ख़िताब जीता था. वे यह ख़िताब जीतने वाले पहले भारतीय थे. उनसे प्रेरणा प्राप्त करके उस समय से भारत में गोल्फ में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गयी. उन्हें 1991 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation