केंद्र सरकार ने हाल ही में अर्जित बसु को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. इनकी नियुक्ति के साथ ही एसबीआई में 4 प्रबंध निदेशक हो जाएंगे.
रजनीश कुमार को चेयरमैन बनाए जाने के बाद यह पद खाली था. अर्जित बसु भारतीय स्टेट बैंक में प्रबंध निदेशक के पद पर अक्टूबर 2020 तक बने रहेंगे.
अर्जित बसु के बारे में:
• अर्जित बसु ने अपनी स्नातक की पढ़ाई अर्थशास्त्र में की जबकि स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए बासु ने इतिहास विषय का चुनाव किया था.
• उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1983 में एसबीआई बैंक में पी.ओ. के रूप में की थी.
• इसके अलावा अर्जित बसु एसबीआई के अलग-अलग सर्कलों में अहम पदों पर काम कर चुके हैं. उन्होंने बैंक की टोक्यो जापान ब्रांच में भी अपनी सेवाएँ दी है.
• अर्जित बसु एसबीआई के प्रबंध निदेशक बनने से पहले एसबीआई जीवन बीमा इकाई के प्रबंध निदेशक भी रह चुके हैं.
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई):
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) भारत की सबसे बड़ी एवं सबसे पुरानी बैंक है. इसे एक अनुसूचित बैंक भी कहते हैं. भारतीय स्टेट बैंक का प्रादुर्भाव उन्नीसवीं शताब्दी के पहले दशक में 2 जून 1806 को बैंक ऑफ कलकत्ता की स्थापना के साथ हुआ. भारतीय स्टेट बैंक स्थापना दिवस 1 जुलाई को मनाया जाता है. भारत सरकार ने 1 जुलाई 1955 को इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का अधिग्रहण (नाम बदलकर) कर इसका नामकरण 'भारतीय स्टेट बैंक' रख दिया था.
दस हज़ार शाखाओं और 8,500 एटीएम के नेटवर्क वाला भारतीय स्टेट बैंक सार्वजानिक क्षेत्र के बैंकों में सबसे बड़ा बैंक है. भारतीय स्टेट बैंक का मुख्यालय मुम्बई में है. रजनीश कुमार भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष हैं.
यह भी पढ़ें: भारतीय रिजर्व बैंक की पहली सीएफओ बनीं सुधा बालाकृष्णन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation