केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 23 जनवरी 2021 को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना शुरू की और यह कहा कि, इस योजना से लगभग 10 लाख कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को लाभ होगा.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर इस योजना का शुभारंभ करते हुए गृह मंत्री ने यह भी कहा कि, इस स्वास्थ्य योजना को लॉन्च करने के लिए इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता है.
अपने संबोधन के दौरान, केंद्रीय मंत्री ने ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ के नारे पर प्रकाश डाला और यह कहा कि, यह नारा अब भी हमारे युवाओं को प्रेरणा देता है.
Some pictures from #AyushmanCAPF launch today in Guwahati, Assam. pic.twitter.com/JrEF8gsVAM
— Amit Shah (@AmitShah) January 23, 2021
महत्व
इस योजना के तहत, असम राइफल्स, CAPF और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के लगभग 28 लाख कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को AB PM-JAY (आयुष्मान भारत: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) द्वारा कवर किया जाएगा. ये सभी लाभार्थी भारत के 24,000 अस्पतालों में चिकित्सा का लाभ ले सकेंगे.
CAPF के लिए स्वास्थ्य योजना: मुख्य विवरण
• इस योजना के शुभारंभ के दौरान, गृह मंत्री अमित शाह ने 7 बलों में से कुछ कर्मियों के बीच ‘आयुष्मान CAPF’ स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए.
• भारत सरकार ने उन सभी बहादुर CAPF कर्मियों के स्वास्थ्य के लिए नई योजना शुरू की है जो सीमाओं की रक्षा करते हैं और जिनके प्रयासों से लोग सुरक्षित महसूस करते हैं.
• भारत के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अनुसार, यह योजना CAPF कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को पेपरलेस और कैशलेस चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए गृह मंत्रालय के साथ एक संयुक्त पहल है.
इस योजना का लाभ किन्हें मिलेगा?
यह सेवा सभी सात बलों के सेवारत CAPF कर्मियों और उनके आश्रितों को लाभान्वित करेगी. इसमे निम्नलिखित समाविष्ट हैं:
• सीमा सुरक्षा बल - BSF
• केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल - CISF
• केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल - CRPF
• भारत-तिब्बत सीमा पुलिस - ITBP
• राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड - NSG
• सशस्त्र सीमा बल - SSB
• असम राइफल्स - AR
Comments
All Comments (0)
Join the conversation