केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम भंडारण क्षमता 65 लाख टन बढ़ाने का निर्णय लिया

Jun 28, 2018, 09:12 IST

सरकार द्वारा बजट बजट भाषण में की गयी घोषणा के अंतर्गत दो अतिरिक्त भंडारण केंद्र खोलने को मंजूरी दी गई थी और इसी के तहत चांदीखोल तथा पदुर में रणनीतिक पेट्रोलियम भंडारण केंद्रों को स्थापित किया जा रहा है.

Govt approval to increase 65 lac ton additional petrol storage capacity
Govt approval to increase 65 lac ton additional petrol storage capacity

केंद्र सरकार ने रणनीतिक पेट्रोलियम भंडारण क्षमता 65 लाख टन बढ़ाने के लिए दो स्थानों का चयन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 27 जून 2018 को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया.

सरकार ने 2017-18 के बजट में दो अतिरिक्त भंडारण केंद्र खोलने को मंजूरी दी थी. इसी घोषणा के तहत यह निर्णय लिया गया है.

दो स्थानों का चयन


•    देश में रणनीतिक पेट्रोलियम भंडारण के लिए ओडिशा में चांदीखोल तथा कर्नाटक में पदुर को चुना गया है.

•    चांदीखोल में 40 लाख अतिरिक्त पेट्रोलियम भंडारण क्षमता विकसित की जायेगी जबकि पदुर भंडारण केंद्र की क्षमता 25 लाख टन होगी.

•    सरकार द्वारा बजट बजट भाषण में की गयी घोषणा के अंतर्गत दो अतिरिक्त भंडारण केंद्र खोलने को मंजूरी दी गई थी और इसी के तहत चांदीखोल तथा पदुर में रणनीतिक पेट्रोलियम भंडारण केंद्रों को स्थापित किया जा रहा है.

•    दोनों भंडारण केंद्र भूमिगत होंगे. इन दोनों केंद्रो के निर्माण से देश में तेल भंडारण क्षमता अतिरिक्त 12 दिन की हो जायेगी.

भारत में खनिज तेल उत्पादन

भारत के तीन प्रमुख क्षेत्र ऐसे हैं- जहाँ से खनिज तेल प्राप्त किया जा रहा है. इनमें पहला क्षेत्र उत्तरी-पूर्वी राज्यों असम तथा मेघालय में मौजूद है, जबकि दूसरा महत्तवपूर्ण क्षेत्र गुजरात में खम्भात की खाड़ी का समीपवर्ती क्षेत्र है. मुम्बई तट से लगभग 176 किलोमीटर दूर अरब सागर में स्थित बाम्बे हाई नामक स्थान भी तेल उत्खनन की दृष्टि से बेहद महत्त्वपूर्ण है.


पृष्ठभूमि
रणनीतिक तेल भंडारण का फैसला सात जून 2004 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार ने लिया था और उसके बाद 2006 में तेल भंडारण क्षमता बढाने का फैसला किया गया था.

 

यह भी पढ़ें: सरकार ने यूजीसी को समाप्त करके नया आयोग बनाने हेतु प्रस्ताव पेश किया

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News