सरकार ने अटकी आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने हेतु 25,000 करोड़ रुपये का फंड की मंजूरी दी

Nov 7, 2019, 10:02 IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. कैबिनेट ने किफायती घरों की परियोजनाओं को प्राथमिकता ऋण प्रदान करने हेतु विशेष प्रावधान बनाने को भी मंजूरी दे दी है.

Govt approves Rs 25000 Cr fund to revive stalled housing projects
Govt approves Rs 25000 Cr fund to revive stalled housing projects

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अटकी आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने हेतु 25,000 करोड़ रुपये का वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) बनाने की मंजूरी दे दी है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 06 नवंबर 2019 को एक संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

कैबिनेट ने किफायती घरों की परियोजनाओं को प्राथमिकता ऋण प्रदान करने हेतु विशेष प्रावधान बनाने को भी मंजूरी दे दी है. निर्मला सीतारमण ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सरकार इस वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) में 10,000 करोड़ रुपए डालेगी जबकि शेष 15,000 करोड़ रुपए का योगदान स्टेट बैंक तथा भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की ओर से किया जायेगा.

वित्त मंत्री ने कहा इस कोष से 1,600 अटकी पड़ी आवासीय परियोजनाओं हेतु धन उपलब्ध कराया जायेगा. इन परियोजनाओं में कुल मिलाकर 4.58 लाख आवासीय इकाइयां बननी हैं. यह कदम रोजगार के अवसर प्रदान करने और सीमेंट, लोहा तथा इस्पात उद्योग में मांग बढ़ाने के लिए उठाया गया है. इन परियोजनाओं के लिए एआईएफ से फंड उपलब्ध कराया जाएगा.

मुख्य बिंदु:

• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद जैसे कई शहरों में लगभग 1600 आवास परियोजनाएं ठप हो गई हैं.

• सरकार आवास क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु एक विशेष कोष बना रही है, जिसमें सरकार 10,000 करोड़ रुपये लगा रही है. यह फंड कुल 25,000 करोड़ का होगा.

• यह फंड वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) की श्रेणी के तहत बनाया जाएगा तथा यह सेबी के साथ पंजीकृत होगा.

• वित्त मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि नकदी की तंगी से जूझ रही व्यवहारिक परियोजनाओं को ही इस कोष से धन उपलब्ध कराया जायेगा. यदि परियोजना शुरू ही नहीं हुई है तो ऐसी परियोजना को इस कोष से कोई राहत नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़ें:राष्ट्रीय जलमार्ग -2: ब्रह्मपुत्र पर कंटेनर कार्गो अबतक की पहली आवाजाही

वैकल्पिक निवेश कोष क्या है?

वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) मूल रूप से पूर्वनिर्धारित नीतियों के मुताबिक निवेश के लिए भारतीय एवं विदेशी निवेशकों से पूंजी संयोजन के उद्देश्य से भारत में स्थापित किया गया था. सेबी के दिशानिर्देशों के अंतर्गत, एआईएफ मुख्य रूप से तीन श्रेणियों में काम कर सकते हैं. सेबी के नियम सभी एएफआई जिसमें अन्य फंड्स के अतिरिक्त निजी इक्विटी फंड, रीयल स्टेट फंड तथा हेज फंड के तौर पर संचालन करने वाले सभी पर लागू होगें.

बिल्डर को परियोजना के तहत सीधे धन नहीं दिया जायेगा बल्कि एक अलग खाते (एस्क्रो) में धन रखा जायेग. इस धन पर गठित विशेषज्ञ समिति की नजर रहेगी. समिति सुनिश्चित करेगी कि यह धन केवल परियोजनाओं को पूरा करने में ही लगे. निर्माण कार्य जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा वैसे ही राशि जारी की जायेगी.

यह भी पढ़ें:एनजीटी ने निर्माण पर पाबंदी से प्रभावित मजदूरों के लिए भत्ते की सिफारिश की

यह भी पढ़ें:आरसीईपी समझौता क्या है, जिससे अलग हुआ है भारत?

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News