भारत सरकार की पहल के तहत आन्ध्र प्रदेश के तिरुपति एवं विजयवाड़ा में हरित एयरपोर्ट विकसित किये जायेंगे. यह दोनों एयरपोर्ट पूरी तरह से हरित होंगे. इन दोनों हवाई अड्डों पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एएआई) काम शुरू कर चुकी है.
• इन दोनों हवाई अड्डों पर एक मेगावॉट के सोलर पावर प्लांट लगाए जायेंगे.
• एएआई पहले ही देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर पर सौर उर्जा से संचालित सुविधाएं प्रदान कर रहा है.
• इस ईकाई द्वारा भारत के 29 हवाई अड्डों पर कुल 12.84 मेगावॉट पावर की सौर उर्जा की स्थापना की जा चुकी है.
• केरल स्थित कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) विश्व का पहला पूर्णतः सोलर उर्जा संचालित एयरपोर्ट है.
• यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा द्वारा लोकसभा में लिखित प्रतिउत्तर के रूप में दी गयी.
• पिछले तीन वर्षों के दौरान सरकार पुद्दुचेरी के कराईकाल में, महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शीर्डी में और केरल के एरनमुला में तीन हरित हवाई अड्डों को स्वीकृति दे चुकी है.
Latest Stories
Current Affairs Quiz 12 सितंबर 2025: ‘ज्ञान भारतम् पोर्टल’ किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs One Liners 10 Sep 2025: फ्रांस के नए PM के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
एक पंक्ति में- राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्स
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation