ब्रिस्बेन ओपन के नए चैम्पियन बने ग्रिगोर दिमित्रोव बन गए. उन्होंने जापान के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी की निशिकोरी को फाइनल मुकाबले में हराकर ब्रिस्बेन इंटरनैशनल टेनिस टूर्नमेंट का खिताब जीता.
ग्रिगोर दिमित्रोव के बारे में-
- ग्रिगोर दिमित्रोव बुल्गारिया के अग्रणी टेनिस खिलाड़ी हैं.
- ग्रिगोर दिमित्रोव के करियर का यह पांचवां खिताब है
- रविवार को हुए अंतिम और खिताबी मुकाबले में दिमित्रोव ने निशिकोरी को 6-2, 2-6, 6-3 से मात दी.
- ग्रिगोर दिमित्रोव ने इस खिताब को अपने नाम करने के लिए कई बड़े खिलाड़ियों को भी पराजय का रास्ता दिखाया.
- ग्रिगोर दिमित्रोव से हारने वाले खिलादियोमन में क्वॉटर्र फाइनल में डोमिनिक थीम और सेमीफाइनल में मिलॉस राओनिक के नाम भी शामिल हैं.
- ग्रिगोर दिमित्रोव ने 2014 में क्वींस क्लब खिताब जीता.
- ग्रिगोर दिमित्रोव ने ढाई साल बाद एक बार फिर इस खिताब को अपने नाम किया.
- पिछले साल ग्रिगोर दिमित्रोव विश्व रैंकिंग में पिछले साल खिसक कर 40वें स्थान पर पहुंच गए.
- वर्ष 2016 के अंत में अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए उन्होंने वर्ष 2016 का अंत विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर रहते हुए किया.
- दिमित्रोव के अनुसार यह उनके लिए बेहतरीन क्षणों में से एक है. ग्रिगोर दिमित्रोव को इस खिताब की उम्मीद कम थी.
टेनिस खेल के बारे में-
- टेनिस खेल एकल मुकाबला 2 टीमों के बीच खेला जाता है.
- टेनिस खेल गेंद से खेले जाने वाला एक खेल है, जिसमें कुल 2 खिलाडी (एकल मुकाबला) या 4 खिलाड़ी (युगल मुकाबले) होते हैं.
- जिस बल्ले से टेनिस गेंद को खेला जाता उसे टेनिस रैकट और खेल के मैदान को टेनिस कोर्ट कहते है.
- खिलाडी तारो से बुने टेनिस रैकट के माध्यम से टेनिस गेंद जो रबर की बनी हुई, खोखली और गोल होती है, जिस के ऊपर महीन रोए होते है को जाल के ऊपर से विरोधी के कोर्ट में फेकने का प्रयास किया जाता है.
टेनिस का आरम्भ-
- टेनिस खेल का आरम्भ फ्रांस में मध्य काल मे हुआ माना जाता.
- उस समय टेनिस खेल इन-डोर यानि छत के नीचे खेला जाता था.
- 19वीं शताब्दी के अंतिम वर्षो मे इंगलैड मे लान टेनिस, छत से बाहर खुले मैदान में खेले जाने वाले का जन्म हुआ और बाद में सारे विश्व में लोकप्रिय हुआ.
- वर्तमान में टेनिस खेल ओलम्पिक में शामिल है और विश्व में सभी प्रमुख देशो के करोड़ों लोगो के मध्य काफी लोकप्रिय है.
- टेनिस की विश्व स्तर पर चार प्रमुख स्पर्धाए आयोजित की जाती है जिन्हे ग्रेन्ड स्लेम कहा जाता है.
- प्रति वर्ष जनवरी में ऑस्ट्रेलिया की ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस, मई में फ़्रांस की फ़्रेन्च ओपन टेनिस और उसके दो हफ़्तों के बाद लंदन की विम्बलडन टेनिस, सितम्बर में अमेरिका में होने वाली स्पर्धा को अमेरिकन ओपन (संक्षेप में यूएस ओपन) कहा जाता है.
- विम्बलडन घास के कोर्ट पर बाहर मैदान में खेला जाता है.
- फ़्रांस में आयोजित किया जाने वाला फ्रेंच ओपन मिट्टी के आंगन (क्ले कोर्ट) पर खेला जाता है.
- यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित कोर्ट पर खेला जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation