वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद चीनी, चाय, कॉफी और मिल्क पाउडर पर टैक्स की दर कम हो जाएगी. वर्तमान में इन वस्तुओं पर 7 से 8 फीसदी टैक्स लागू है. जीएसटी लागू होने के बाद यह घटकर 5 फीसदी रह जाएगा.
वित्त मंत्रालय के अनुसार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद इन वस्तुओं के दाम घटने की संभावना है. वर्तमान व्यवस्था में प्रति क्विंटल चीनी पर 71 रुपए एक्साइज ड्यूटी के साथ 124 रुपए शुगर सेस लागू होता है.
आंकड़ों के अनुसार यह 6% के लगभग बनता है. सीएसटी, ऑक्ट्रॉय और एंट्री टैक्स आदि जोड़ने पर कुल टैक्स 8% हो जाता है. जीएसटी में यह 3% कम होकर 5% रह जाएगा.
मिल्क पाउडर, चाय और कॉफी (इंस्टैंट नहीं) पर अभी सेंट्रल एक्साइज 0% है. राज्यों का औसत वैट 5% है. सीएसटी, ऑक्ट्रॉय और एंट्री टैक्स आदि जोड़ने पर कुल टैक्स 7% हो जाता है. जीएसटी में यह सिर्फ 5% हो जाएगा.
हाइब्रिड कारों पर कम टैक्स होने की संभावना-
- हाइब्रिडकारों पर टैक्स कम करने हेतु सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलेंगे. गडकरी नेके अबुसार वायु प्रदूषण से निपटने में हाइब्रिड वाहनों की अहम भूमिका है.
- सरकार की नीति इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की है. अत: ऐसे वाहनों पर टैक्स की दर कम रखी जाए.
- जीएसटी में हाइब्रिड कारों पर 28% टैक्स के साथ 15% सेस रखा गया है. इस तरह कुल टैक्स लग्जरी कारों के बराबर 43% हो गया. अभी इन पर 30.3% टैक्स लागू है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation