ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणवली ने 21 जून 2016 को कजाकिस्तान में यूरासियन ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया है. भारत की नंबर दो खिलाड़ी को 2500 डॉलर और 60 ईएलओ अंक मिले और इससे वह फिर से शीर्ष दस में शामिल हो गई हैं.
हरिका ने जून 2016 हंगरी में जलाकारोस अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव में भी सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया था.
वे क्लासिकल रैंकिंग सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं.
ब्लिट्ज टूर्नामेंट में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी चीन की होउ यिफान सहित चोटी की खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. हरिका और यिफान ने टूर्नामेंट के आखिर में समान 12.5 अंक बनाए थे और उन्होंने टाईब्रेकर में जीत दर्ज की थी.
हरिका द्रोणवली के बारे में:
• हरिका द्रोणवली का जन्म 12 जनवरी 1991 को आंध्रप्रदेश में हुआ.
• उन्हें 2007 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• उन्होंने 2006, 2007 और 2010 में कॉमनवेल्थ वीमेन चैम्पियनशिप में तीन बार जीत हासिल की.
• हरिका ने अप्रैल 2015 में विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीती.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation