National Spelling Bee: भारतीय अमेरिका छात्र हरिनी लोगन (Harini Logan) ने हाल ही में 2022 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी (Scripps National Spelling Bee) में पहली बार स्पेल-आफ मुकाबले में खिताब जीता. यह 13 साल की भारतीय- अमेरिकी लड़की हरिनी लोगन ने इतिहास रच दिया.
भारतीय अमेरिका छात्र हरिनी लोगन ने स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता 2022 के दौरान 90-सेकंड के स्पेल-ऑफ में 22 शब्दों की सही स्पेलिंग बताई तथा प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की. हरिनी लोगन को एक बार स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी (Scripps National Spelling Bee) से हटा दिया गया, लेकिन फिर उन्हें वापिस लाया गया.
यह प्रतियोगिता किस तरह का था?
बता दें कि मुकाबले में 12 साल के विक्रम राजू के साथ हरिनी लोगन आमने-सामने थी. यह एक ऐसा प्रारूप है जिसमें प्रतियोगियों का यह परीक्षण लिया जाता है कि वे 90 सेकंड के अंदर कितने शब्दों का सही-सही उच्चारण कर सकते हैं.
कितने डॉलर का इनाम जीता
हरिनी लोगन ने इस जीत से 50,000 डॉलर का पुरस्कार जीता है. यह इनाम राशि मेरियम-वेबस्टर एवं एनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका से अतिरिक्त रूप से दी जाती है. वहीं डेनवर के 12 वर्षीय विक्रम राजू को दूसरे स्थान का पुरस्कार 25,000 डॉलर मिला है.
Indian American Harini Logan wins 2022 Scripps National Spelling Bee by correctly spelling 22 words in the Spell-off.
— ANI (@ANI) June 3, 2022
(Pic Source: Scripps National Spelling Bee) pic.twitter.com/0hW8XB4M9U
इतने शब्दों की सही उच्चारण
विक्रम राजू के खिलाफ एक बहुत कड़े मुकाबले में हरिनी लोगन चार शब्दों से चूक गई, लेकिन उसमें एक ऐसा भी शब्द था जिसने उसे खिताब दिला दिया. हरिणी लोगन ने 26 में से 21 शब्दों की सही-सही उच्चारण किया. वहीं विक्रम ने 19 में से 15 शब्दों का सही उच्चारण किया.
स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी के बारे में
स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी एक ऐसी प्रतियोगिता है, जिसमें प्राइमरी एवं सेकेंडरी विद्यालय के छात्रों का कुछ सेकेंड्स के अंदर ही शब्दों की इंग्लिश स्पेलिंग बतानी होती है. कोरोना महामारी के कारण, प्रतियोगिता को 2020 में रद्द कर दिया गया था. हालांकि, कुछ बदलावों के साथ साल 2021 में ये प्रतियोगिता ऑनलाइन की गई थी. इस प्रतियोगिता में इस साल 234 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. इसमें से मात्र 12 बच्चे फाइनल राउंड में पहुंचे.
हरिनी लोगन कौन है?
हरिनी लोगन सैन एंटोनियो के मोंटेसरी स्कूल में आठवीं क्लास का छात्र है. वे रचनात्मक लेखन करना पसंद करती हैं. वे हाई स्कूल में एक किताब प्रकाशित करने की भी योजना बना रही हैं. वे शब्दों को सीखने के अतिरिक्त रिकॉर्डर, पियानो एवं गिटार बजाना पसंद करती हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation