हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 27 मई 2017 मीडियाकर्मियों (पत्रकारों) हेतु पेंशन योजना शुरू की है. इस योजना की घोषणा पंचकूला में आयोजित हरियाणा स्वर्ण जयंती जर्नलिस्ट्स मीट में मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकारों प्रोत्साहन देने हेतु शुरू की गई है.
इस योजना में केवल हरियाणा के मीडियाकर्मियों (पत्रकारों) को लाभार्थी बनाया जाएगा और अनेक प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जाएगी.
इससे संबंधित मुख्य तथ्य:
• वेब न्यूज पोर्टल के प्रतिनिधियों के लिए एक नीति (बीमा) बनाई जाएगी और सुझाव लेने के लिए एक कमिटी का गठन किया जाएगा.
• यह योजना हरियाणा में पहली बार शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत राज्य के सभी वरिष्ठ पत्रकारों को लाभ दिया जाएगा.
• योजना के तहत लाभवन्ति होने के लिए दिशा- निर्देश जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे और घोषित सभी योजनाओ का लाभ जल्द उपलब्ध करावा जाएगा.
• इस योजना में वरिष्ठ पत्रकारों का चयन का उनके कार्य अनुभवों पर किया जायेगा. वे पत्रकार जो 5 या 20 सालो से कार्य कर रहे उसे इस योजना का पात्र बना जाएगा.
• मीडियाकर्मियों लिए नई पेंशन योजना के तहत 20 साल की सेवा पूरी करने वाले मीडियाकर्मियों को प्रतिमाह 10 हजार रुपये, सांझा आधार पर 10 लाख रुपये और 20 लाख रुपये का जीवन बीमा तथा 5 लाख रुपये तक की एक ‘नई कैशलेस मेडिक्लेम योजना’ आदि सेवाएँ दी जाएंगी.
• इस पेंशन योजना के तहत, मीडिया में 5 साल पूरे कर चुके मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए एक नई श्रेणी बनाई जाएगी.
• इसके साथ, प्रत्येक जिले में जिला स्तर पर मीडियाकर्मियों को सुविधा मुहैया करवाने के मद्देनजर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय के साथ दो कमरों की व्यवस्था भी की जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation