स्वास्थ्य मंत्रालय तथा टाटा मेमोरियल सेन्टर द्वारा संयुक्त रूप से डिजाइन की गई देश की पहली डिजिटल ऑनलाइन ऑन्कोलॉजी ट्यूटोरियल सीरीज़ को 04 जनवरी 2018 को लॉन्च किया गया.
ऑन्कोलॉजी ट्यूटोरियल सीरिज (https://www.omnicuris.com/academics/advanced-clinical-oncology) का उद्देश्य देशभर के डॉक्टरों को विभिन्न तरह की कैंसर बीमारी की जल्दी पहचान, रोकथाम, दर्द में कमी लाने, पुनर्वास तथा उपचार के बारे में प्रशिक्षित और शिक्षित करना है. यह राष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा है और इसे राज्य सरकारों के सहयोग से देशभर में टाटा मेमोरियल सेन्टर द्वारा चलाया जाएगा.
कार्यक्रम के उद्देश्य एवं लाभ
• यह दूरदर्शी कदम है, जो देश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का लाभ उठाएगा.
• इससे डॉक्टरों को नियमित रूप से अपना ज्ञान और कौशल बढ़ाने में मदद मिलेगी.
• यह पाठ्यक्रम फिजिशियनों, स्त्री रोग विशेषज्ञों, दांत के डॉक्टरों और स्वास्थ्य सेवा के ऐसे पेशेवर लोगों के लिए है, जो ऑन्कोलॉजिस्ट नहीं है, लेकिन कैंसर का शीघ्र पता लगाने और उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है.
• उन्हें ऑन्कोलॉजी की बुनियादी बातों पर कौशल और ज्ञान प्राप्त होगा, ताकि वे बीमार को रेफर कर सके.
• ऑनलाइन वीडियो लेक्चर तैयार किये गये है, ताकि साक्ष्य आधारित दिशा-निर्देशों तथा कैंसर प्रबंधन कौशल के साथ ऑन्कोलॉजिस्ट को अद्यतन रखा जा सके.
ऑन्कोलॉजी पाठ्यक्रम
सम्पूर्ण पाठ्यक्रम सात सप्ताह का है. इसमें कैंसर की विभिन्न साइटों तथा सब-साइटों पर आधारित विभिन्न मॉड्यूल है. इसमें 40 वीडियो लेक्चर, केस स्टडी, मूल्यांकन, प्रश्नावली तथा टाटा मेमोरियल अस्पताल के संबधित विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ इंटरएक्टिव वेबिनार के जरिये 14 घंटे का व्यापक ई-लर्निंग शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बृहस्पति से मिलते-जुलते चार ग्रहों की खोज की
Comments
All Comments (0)
Join the conversation