Monkeypox Do's and Don'ts: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को मंकीपॉक्स से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें की सूची जारी की है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी में कहा गया है कि किसी को भी मंकीपॉक्स हो सकता है, अगर उन्होंने किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ लंबे समय तक और बार-बार संपर्क किया हो।
Ministry of Health lists do's and don'ts to avoid contracting #Monkeypox pic.twitter.com/G0dbsowWuG
— ANI (@ANI) August 3, 2022
मंकीपॉक्स होने पर क्या करें (Monkeypox Do's)
- संक्रमित मरीजों को दूसरों से अलग करें
- अपने हाथों को साबुन और पानी से धोएं या हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करें
- जब संक्रमित व्यक्ति के पास हों, तो मास्क पहनें और दस्ताने पहनें
- पर्यावरण स्वच्छता के लिए कीटाणुनाशक का प्रयोग करें
मंकीपॉक्स होने पर क्या न करें (Monkeypox Don'ts)
- जिन लोगों को मंकीपॉक्स हुआ है, उनके साथ लिनन, बिस्तर या तौलिये साझा न करें
- संक्रमित व्यक्तियों के गंदे लिनन या कपड़े को गैर-संक्रमित व्यक्तियों के साथ न धोएं
- यदि आपमें मंकीपॉक्स के लक्षण दिखतें हैं तो सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल न हों
- गलत सूचना के आधार पर लोगों के समूह को कलंकित न करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation