देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2016 को अपने गुडग़ांव संयंत्र के स्थाई कर्मचारियों के साथ तीन साल का वेतन समझौता किया है. इसके तहत तीन साल के दौरान कर्मचारियों के वेतन में 12,500 रुपये की बढ़ोतरी होगी.
तीन साल के करार का क्रियान्वयन पिछली तिथि यानी एक अगस्त 2015 से 31 जुलाई 2018 तक किया जाएगा. इससे पहले का वेतन समझौता 1 अगस्त 2012 से 31 जुलाई 2015 तक प्रभावी था.
हीरो मोटोकॉर्प के गुडग़ांव कारखाने में स्थाई कर्मचारियों की संख्या 1,400 है.
हीरो मोटोकॉर्प के बारे में:
हीरो मोटो कॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकल कंपनी है.
इसे भारत की हीरो साइकल और जापान की होंडा मोटर ने मिल कर 1984 में बनाया था.
हीरो समूह के संस्थापक बृजमोहन लाल मुंजाल थे.
हीरो मोटोकॉर्प के देश में चार कारखाने हैं. हरियाणा में धारूहेड़ा और गुडग़ांव में दो कारखाने हैं, जबकि एक राजस्थान के नीमराणा और एक संयंत्र उत्तराखंड हरिद्वार में है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation