
सोमालिया में समुद्री डाकुओं द्वारा अपह्रत किये गये भारतीय समुद्री जहाज अल कौसर को सोमालिया के सुरक्षा बलों द्वारा कार्गो एवं दो क्रू सदस्यों सहित छुड़ा लिया गया. बाकी के आठ क्रू सदस्य हाल ही में मुक्त कराये गये.
समुद्री डाकुओं के प्रभाव वाले होब्यो क्षेत्र के जिला आयुक्त अब्दुलाही अहमद अली द्वारा जारी बयान में कहा गया कि अल कौसर नाम के जहाज का 31 मार्च को अपहरण करने के बाद इसे यमन के नजदीक हिन्द महासागर तट पर रखा गया था. इसका अपहरण करने के बाद समुद्री डाकू इसके आठ सदस्यों को अपने साथ ले गये थे.
घटनाक्रम के मुख्य बिंदु
• इस स्थिति की निगरानी करने के लिए भारतीय नौसेना ने अपने जहाज अदन की खाड़ी में उतार दिए तथा सोमालिया के समुद्री लुटेरों को चेतावनी जारी की.
• जहाज के कप्तान ने अपहरणकर्ताओं के साथ बातचीत करने का प्रयास किये ताकि कार्गो और क्रू सदस्यों को छोड़ा जा सके.
• इससे जुड़ी भारत की सभी अंतर सरकारी एजेंसियां इस प्रक्रिया पर पैनी नज़र बनाये हुए थीं ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके.
• बातचीत की सफलता के कारण 11 अप्रैल को कार्गो को छोड़ा गया साथ ही दो क्रू सदस्यों को भी छोड़ दिया गया.
• इसके बाद 13 अप्रैल को अन्य सदस्यों तथा जहाज को भी मुक्त करा लिया गया.
गौरतलब है कि 2012 में सोमालियाई तट के पास से जहाजों को अगवा करने की घटनाएं चरम पर थी. इस वर्ष लुटेरों ने 237 जहाजों को निशाना बनाया था. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय प्रयासों से ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग गया था लेकिन अब फिर ऐसी घटनाओं में तेजी देखी जा रही है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation