अनुपम श्रीवास्तव ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कम्पनी-भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक का पदभार 15 जनवरी 2015 को ग्रहण किया. वह पांच साल या फिर 60 साल की उम्र पूरी होने तक इस पद पर बने रहेंगे.
कम्पनी के इस सर्वोच्च पद पर आसीन होने से पहले अनुपम बीएसएनएल में निदेशक (कंज्यूमर मोबिलिटी) पद पर कार्यरत थे. वह जोधपुर, अजमेर और जयपुर में वरिष्ठ महाप्रबंधक पद पर काम कर चुके हैं.
वर्ष 1981 बैच के आईटीएस अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव इससे पहले बीएसएनएल के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. जबलपुर (मप्र) से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और एमबीए करने वाले अनुपम श्रीवास्तव इससे पूर्व राजस्थान सर्किल के जोधपुर, अजमेर और जयपुर में सीनियर मैनेजर के पद पर भी कार्य कर चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation